24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

LIVE VIDEO: गेट तोड़कर घर में घुसी तेज रफ्तार कार, आवाज सुनकर बाहर निकले लोग, तो…

LIVE VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बेकाबू कार घर के बाउंड्रीवाल के गेट को तोड़कर भीतर घुस गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

Google source verification

LIVE VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बेकाबू कार घर के बाउंड्रीवाल के गेट को तोड़कर भीतर घुस गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। बता दें कि इस दौरान कार को नुकसान पहुंचा है। वहीं हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि,आरोपी विकास बैरागी ने शराब के नशे में ड्राइव कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। बोइरदादर बैंक काॅलोनी का रहने वाला अनुराग तिर्की (37) रविवार की शाम को अपने घर पर था। तभी अचानक घर के बाहर जोर से आवाज आई। ऐसे में अनुराग समेत उसके परिवार वाले बाहर निकले, उन्होंने देखा कि चालक शराब के (LIVE VIDEO) नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए मेन गेट के दरवाजे को तोड़कर भीतर घुस गया था और अंदर रखे अनुराग की कार को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया। इस दौरान बच्चे भागकर अपनी जान बचाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।