21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Ration News: तीन माह का चावल नहीं ले पाए कई हितग्राही, समय बढ़ाने की गई मांग

CG Ration News: रायगढ़ जिले में इस बार एक साथ तीन माह का चावल दिया जा रहा है। इसके उठाव के लिए 30 जून निर्धारित है। इस बात को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

2 min read
Google source verification
3 दुकानों में 46 लाख का घोटाला! 4 राशन दुकानों पर कार्रवाई, समिति प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ FIR दर्ज(photo-patrika)

3 दुकानों में 46 लाख का घोटाला! 4 राशन दुकानों पर कार्रवाई, समिति प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ FIR दर्ज(photo-patrika)

CG Ration News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इस बार एक साथ तीन माह का चावल दिया जा रहा है। इसके उठाव के लिए 30 जून निर्धारित है। इस बात को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गई है कि अभी भी कई हितग्राही चावल का उठाव नहीं कर सके हैं। ऐसे में चावल उठाव के लिए समय बढ़ाए जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: CG Ration Card: यहां राशन मिलना हो गया बंद? लोगों के हंगामे से खुला ये राज, खाद्य विभाग में मची खलबली

CG Ration News: कई हितग्राही अब भी नहीं ले पाए राशन

उल्लेखनीय है कि बारिश सीजन को देखते हुए शासन इस पर एक साथ जून से अगस्त तक एक साथ तीन माह का चावल वितरण किया गया है, जिसे हितग्राहियों को देना है। इसके क्रियान्वयन को देखा जाए तो शासन द्वारा यह कहा जा रहा है वितरण जून माह के पूर्व ही शुरू कर दिया गया था। ऐसे में वितरण करीब 80 फिसदी तक होने की बात कह जा रही है। इसके विपरीत कांग्रेस पार्षद इसे गलत बता रहे हैं। इस बात को लेकर नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस पार्षदों ने उठाव की तारीख बढ़ाने की मांग की

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि राशन वितरण का कार्य जून से तो शुरू किया गया, लेकिन कभी सर्वर की समस्या तो कभी अन्य समस्या को लेकर पूर्ण रूप चावल वितरण नहीं हो पाया है। पार्षदों का कहना था कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 में भी इसी तरह की समस्या आई है। अधिकांश हितग्राही पार्षद के घर पहुंच कर चावल नहीं मिलने की शिकायत किए।

ऐसे में उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि अभी भी कई हितग्राही सरकारी राशन दुकान से चावल नहीं ले सके हैं। ऐसे में इसकी तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है। उनका कहना था कि इसकी तिथि को बढ़ा कर 24 जुलाई तक किया जाए, ताकि सभी हितग्राहियों को राशन मिल सके।

ज्ञापन सौंपने में यह रहे शामिल

कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, पार्षद विकास ठेठवार, अमृत काटजू, अक्षय कुलदीप, ज्योति बरेठ, पूर्व पार्षद शाखा यादव, शारदा सिंह गहलोत सहित अन्य शामिल थे।