scriptविवाहित प्रेमी ने प्रेमिका को उकसाया था खुदकुशी करने के लिए, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Married boyfriend incited girlfriend to suicide | Patrika News
रायगढ़

विवाहित प्रेमी ने प्रेमिका को उकसाया था खुदकुशी करने के लिए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एमबीए करने के दौरान आदित्य व भावना की दोस्ती हुई

रायगढ़Jul 04, 2018 / 01:09 pm

Shiv Singh

एमबीए करने के दौरान आदित्य व भावना की दोस्ती हुई

एमबीए करने के दौरान आदित्य व भावना की दोस्ती हुई

रायगढ़. दिल्ली में यूपीएसएसी की तैयारी कर रही प्रेमिका भावना पांडे को उसके शादीशुदा प्रेमी आदित्य उपाध्याय ने रायगढ़ बुलाया और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। जिसकी वजह से उसने खुदकुशी करने की कोशिश की, झुलसे हुए अवस्था में उसे अस्पताल भर्ती किया गया था।
जहां उसकी मौत हो गई, इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया था। मर्ग जांच पर एमएसपी में पदस्थ शादीशुदा प्रेमी के खिलाफ धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं उसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है। भोपाल में एमबीए करने के दौरान आदित्य व भावना की दोस्ती हुई थी।

पुलिस ने मर्ग जांच के उपरांत भावना के शादीशुदा प्रेमी आदित्य उपाध्याय पिता अवधेश उपाध्याय 28 वर्ष को ही उसकी मौत का जिम्मेदार माना है। यहीं वजह है कि पुलिस ने उसके प्रेमी आदित्य के खिलाफ धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने व धारा 201 यानी सबूत को मिटाने के तहत जुर्म दर्ज किया है।


क्या कहती है पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला एमएसपी कॉलोनी के 4/7 में रहने वाले आदित्य उपाध्याय से जुड़ा हुआ है। जिसका प्रेम संबंंध कटनी निवासी भावना पांडे से था। यह प्रेम संबंध आदित्य के शादी के बाद भी जारी रहा। इस बीच भावना दिल्ली में रह कर यूपीएसएसी की तैयारी कर रही थी। आदित्य के बुलाने पर भावना, जनवरी 2018 के अंतिम सप्ताह में रायगढ़ आई थी। रायगढ़ के एक होटल में उनके मिलने के वीडियो फुटेज भी मिले हैं। इस बीच 25 जून की दोपहर चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के जुनाडीह व छुहीपाली के बीच खेत में आग से बुरी तरह से झुलसी हुई भावना, छटपटा रही थी।

इस बीच बाइक से गुजरने के दौरान एक वैटनरी के कर्मचारी मनीष कुमार साहू की नजर उस पर पड़ी। मनीष ने उसे बचाने की पहल की। इस दौरान आदित्य वहां पहले से मौजूद था, भावना आग से कैसे झुलसी और उक्त स्थान तक कैसे पहुंची। मनीष के इस सवाल पर आदित्य संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। दोनों मिलकर एंबुलेंस से युवती को अस्पताल ले गए। कुछ दिन इलाज के बाद 14 फरवरी को उसकी जबलपुर के अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करने में जुट गई है।


प्रेमी संग कुछ अन्य भी हो सकते हैं शामिल
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि एमएसपी के एकाउंट सेक्शन में काम करने वाले शादीशुदा प्र्रेमी आदित्य के साथ कुछ अपने लोग भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं। जिसने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप सेे इस पूरे घटनाक्रम में उसकी मदद की है। पुलिस ऐसे आरोपियों की पहचान में भी जुट गई है।


लाल जोड़ा का रहस्य अभी भी बरकरार
रायगढ़ आने से पहले भावना ने एक लाल जोड़ा टेलर से सिलवाई थी। जिसकी पुष्टि टेलर व उसकी सहेलियों ने की। पुलिस इस बात की आशंका कर रही है कि शायद वो आदित्य से शादी करने के इरादे से रायगढ़ आई थी। पर भावना के सदिग्ध परिस्थिति में झुलसने व बाद में मौत के बाद उस लाल जोड़े का रहस्य भी बरकरार है।

Hindi News/ Raigarh / विवाहित प्रेमी ने प्रेमिका को उकसाया था खुदकुशी करने के लिए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो