5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक आए दिन युवती से करता था छेडख़ानी, भाइयों को हुई खबर तो युवक को जमकर धुना, बाइक को किया आग के हवाले, फिर…

Molestation Case: युवक द्वारा युवती के साथ छेडख़ानी (Molestation) का मामला सामने आया है। जब युवती के भाइयों को इस बात की खबर हुई तो युवक को जमकर धुना, इसके बाद बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलाया, फिर...

2 min read
Google source verification
युवक आए दिन युवती से करता था छेडख़ानी, भाइयों को हुई खबर तो युवक को जमकर धुना, बाइक को किया आग के हवाले, फिर...

युवक आए दिन युवती से करता था छेडख़ानी, भाइयों को हुई खबर तो युवक को जमकर धुना, बाइक को किया आग के हवाले, फिर...

रायगढ़. कोतरारोड थाना क्षेत्र की एक युवती को उसी के मोहल्ले में रहने वाला युवक लंबे समय से परेशान कर रहा था। युवती जहां भी जाती आरोपी उसका पीछा करते हुए उसके साथ छेडख़ानी करते हुए अश्लील कमेंट्स पास करता था। लेकिन लोक लाज के भय से युवती किसी को भी इस बारे में नहीं बताई थी। इसी का फायदा आरोपी ने उठाया और युवती तरफ से कोई आपत्ति नहीं होते उसका हौसला बढ़ गया।

Read More: कुएं में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, भाई-बहन ने मां के साथ मिलकर की थी हत्या, ये थी वजह...

20 नवंबर की दोपहर आरोपी ने युवती के साथ फिर से छेडख़ानी किया। युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। बहन के साथ छेड़छाड़ की जानकारी जब उसके भाइयों को लगी तो उनका पारा सातवें आसमान में पहुंच गया। इसके बाद युवती के भाइयों ने युवक को घेर कर पहले बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसकी बाइक में आग लगा दी।

कुछ देर बाद बाइक बुरी तरह जल कर खाक हो गया। घटना को देख आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। हालांकि इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। युवक को मार खाता देख लोग डर के मारे इधर-उधर भाग रहे थे।
Read More: उम्मीद पर फिरा पानी, ट्राइसाइकिल मिलने की उम्मीद लेकर जब कलेकटोरेट पहुंचे विकलांग तो अफसरों ने दिया ये जवाब...

हुआ आपसी समझौता
घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने घटना के बारे में विस्तार से सुना और दोनों पक्षों से रिपोर्ट करने को कहा। लेकिन उन्होंने रिपोर्ट करने से मना कर दिया। दोनों पक्षों ने पुलिस से कहा कि वे लोग आपसी समझौता कर लेंगे, उन्हें रिपोर्ट लिखाने की कोई दरकार नहीं है। इसके बाद दोनों पक्ष थाने से चले गए।

-थाना क्षेत्र के एक युवक ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ किया था। इसके बाद युवती के भाइयों ने युवक के साथ मारपीट कर उसके बाइक को आग के हवाले किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। जहां उन्होंने अपनी इच्छा से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने व आपसी समझौता कर लेने की बात कही। रूपक शर्मा, कोतरारोड टीआई