1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दोस्तों ने मिलकर हत्या को दिया अंजाम, डबरी में फेंका सिर व पैर, मांस पकाने की थी तैयारी, इतने में पहुंची पुलिस

Murder Case: पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दो की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification
तीन दोस्तों ने मिलकर हत्या को दिया अंजाम, डबरी में फेंका सिर व पैर, मांस पकाने की थी तैयारी, इतने में पहुंची पुलिस

तीन दोस्तों ने मिलकर हत्या को दिया अंजाम, डबरी में फेंका सिर व पैर, मांस पकाने की थी तैयारी, इतने में पहुंची पुलिस

रायगढ़. बैल का मांस खाने के लिए तीन लोगों ने मिलकर टांगी से हत्या कर दिया। इसके बाद मांस का बंटवारा कर उसे अपने-अपने घर भी ले गए। इस बीच लैलूंगा पुलिस को घटना की सूचना मिली और पुलिस ने एक आरोपी को पांच किलो मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त की सुबह लैलूंगा पुलिस को ग्राम बिरसिंघा निवासी शिवकुमार भगत (34) साल ने सूचना दी कि ग्राम कटगलिया का प्रदीप एक्का (39) अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के कोसाबाड़ी डबरी के पास एक बैल का वध कर दिया है। वहीं उसके मांस को पकाने के लिए तीनों आरोपी मांस का बंटवारा कर अपने-अपने घर में रखे हैं।

Read More : तालाब में तैरती मिली लाश, कपड़ों को देख फफक पड़ी पत्नी बोली - ये मेरे पति हैं

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उक्त डबरी के पास पहुंची, तो वहां मवेशी को काटने से खून के निशान तथा मवेशी को बांधने वाला गेरुआ (रस्सी) मिला। ऐसे में पुलिस को मवेशी के हत्या की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस गांव में प्रदीप को ढूंढऩे लगी। तभी पुलिस को प्रदीप घूमते हुए मिला। इसके बाद पुलिस ने मामले में प्रदीश से पूछताछ शुरू की। पहले तो हत्या से इनकार किया पर कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो बर्तन में रखा उबला हुआ पांच किलो मांस मिला। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लैलूंगा के सुकुल किस्पोट्टा तथा पत्थलगांव निवासी एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।

Read More : खाकी वर्दी को देख भागने लगा युवक तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, झोले में रखा था ये अवैध सामान

डबरी से निकाला बैल का सिर व पैर
पुलिस के पकड़ में आ जाने के बाद आरोपी ने बताया कि उन्होंने बैल को मारने के बाद उसका सिर, पैर व अतडिय़ों को छिपाने के उद्देश्य से डबरी में फेंक दिया है। इसके बाद आरोपी को लेकर मौके पर गई और आरोपी ने ही डबरी से बैल के सिर, पैर व अतडिय़ों को निकाल कर पुलिस के समक्ष पेश किया। पुलिस ने आरोपी से मांस तथा हथियार को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।