एमसीएच का सर्वर: मरीज हुआ फिट पर नहीं मिल रही डिस्चार्ज की अनुमति
रायगढ़Published: Oct 14, 2023 03:50:55 pm
Raigarh News: मदर एण्ड चाइल्ड अस्पताल शुरू हुए दो साल भी नहीं हुए और यहां एक न एक समस्या लगातार सामने आ रही है।


एमसीएच का सर्वर
रायगढ़। Chhattisgarh News: मदर एण्ड चाइल्ड अस्पताल शुरू हुए दो साल भी नहीं हुए और यहां एक न एक समस्या लगातार सामने आ रही है। इसका खामियाजा यहां उपचार कराने आने वाली गर्भवती माताओं व उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। मौजूदा हालात यह है कि बीते 10 दिनों से एमसीएच का सर्वर खराब पड़ा है। इसकी वजह से मैन्युअल ओपीडी व आईपीडी पर्ची बनाया जा रहा है, लेकिन मैन्युअल काम होने के कारण न तो मरीजों को समय से ओपीडी पर्ची मिल पा रहा और न ही आईपीडी पर्ची बन रहा है।