12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाज के बहाने लड़की के साथ करने लगा ये गन्दा काम, डॉक्टर की हैवानियत जानकार रह जाएगे हैरान

Physiotherapist molest female patient : इलाज के लिए लड़की के घर पहुंचे डाक्टर ने उसे अकेला पार कर उसके साथ गन्दी हरकत की

less than 1 minute read
Google source verification
Physiotherapist molest female patient

इलाज के बहाने लड़की के साथ करने लगा ये गन्दा काम, डॉक्टर की हैवानियत जानकार रह जाएगे हैरान

रायगढ़. Physiotherapist molest female patient : खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फिजियोथैरेपिस्ट ने थैरेपी के बहाने युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(क), 354(ग) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय युवती बेक पेन से पीडि़त है। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने उसे फिजियोथैरेपी की सलाह दी थी। ऐसे में पीडि़ता को अपने परिचित से फिजियोथैरेपी करने वाले भरत रात्रे का मोबाइल नंबर मिला। इसके बाद भरत रात्रे 16 जुलाई से युवती के किराए मकान में आकर फिजियोथैरेपी करता था। युवती की रूम मेट के सामने भरत रात्रे नार्मल एक्सरसाइज, हाथ-पैर और गले के नशों को दबाता था।

बेरोजगार पति को पत्नी रोज देती थी ताना, खेत पहुंचा और पिता से बोला-मार दिया उसे और फिर...

14 अगस्त की दोपहर युवती अकेली थी। तब भरत रात्रे युवती को अकेली पाकर गलत तरीके से शरीर को स्पर्श करने लगा। इसका युवती ने विरोध किया और अपने आप को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर कमरे से बाहर निकली और घटना की जानकारी अपने परिजनों को देते हुए डायल 112 को घटना की सूचना दी। घटना के बाद आरोपी वहां से अपने घर चला गया था। घटना के कुछ देर आरोपी और उसकी पत्नी युवती के घर आए और उसे माफी मांगने लगे, लेकिन युवती ने कार्रवाई की बात कही।

Read Also : बेटियों को था अपनी ही माँ के चरित्र पर शक, रिश्तेदार के साथ मिलकर किया कुछ ऐसा की...