28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने युवक के घर में मारा छापा, भारी मात्रा में मिला ये अवैध सामान, पुलिस के उड़ गए होश, पढि़ए खबर…

सरिया पुलिस की टीम देर न करते हुए आरोपी के घर में छापा मारा। जहां से पुलिस को 140 नग कोरेक्स सीरप मिला है।

2 min read
Google source verification
पुलिस ने युवक के घर में मारा छापा, भारी मात्रा में मिला ये अवैध सामान, पुलिस के उड़ गए होश, पढि़ए खबर...

रायगढ़. पुलिस ने एक युवक के घर से प्रतिबंधित ड्रग्स (कोरेक्स) का जखीरा जब्त किया है। जिसे वह बिक्री करने के लिए रखा था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एसडीएम कोर्ट में पेश करने की बात कही जा रही है। घटना सरिया थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरिया निवासी मनोष निषाद पेशे से दुकानदार है। वह किराना का दुकान चलाता है।

बुधवार को सरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में भारी मात्रा में कोरेक्स सीरप रखा है, जोकि प्रतिबंधित दवा है। ऐसे में सरिया पुलिस की टीम देर न करते हुए आरोपी के घर में छापा मारा। जहां से पुलिस को 140 नग कोरेक्स सीरप मिला है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ माह से अवैध रूप से इसकी बिक्री कर रहा था। वहीं बचे हुए सीरप को भी बिक्री करने के लिए रखा था। पुलिस ने आरोपी के पास से सीरप को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश करने की बात कही जा रही है।

Read More : नगर निगम सामान्य सभा में हुआ बवाल, गुस्साए पार्षद ने एजेंडा को फाड़ा और महापौर व सभापति पर फेंका, पढि़ए खबर...

रायपुर से लाया था कोरेक्स
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस सीरप को रायपुर के किसी मेडिकल दुकान से लाया है। जबकि इस दवा को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे में जिला पुलिस को राजधानी के अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर उक्त मेडिकल दुकान में भी छापमार कार्रवाई की आवश्यकता है। जिससे इस तरह की दवाएं प्रदेश में आ ही न पाएं।

नशे के रूप में कर रहे थे उपयोग
ज्ञात हो कि कोरेक्स खांसी का सीरप था, जिसे लोग नशे में रूप में उपयोग करने लगे थे। ऐसे में कई सालों पहले सरकार ने इस सीरप को बैन कर दिया था, ताकि लोग इस नशे की लत से दूर रहें। इसके बाद भी इसकी चोरी-छिपे बिक्री की जा रही है। जिले के सरिया ब्लाक में ही इस प्रतिबंधित दवा का मिलना इस बात की पुष्टि करता है।

सरिया निवासी एक युवक के घर से भारी मात्रा में कोरेक्स सीरप मिला है। जिसके खिलाफ 102 के तहत जब्ती कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा- विरेन्द्र चंद्रा, सरिया टीआई