5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

फर्जी नंबर प्लेट लगे ट्रेलर वाहन पर पुलिस ने की कार्रवाई

ट्रेलर के इंजन और ट्राली पर लिखे थे अलग-अलग नंबरफर्जी दस्तवाजों से किया जा रहा था ट्रेलर में परिवहनधोखाधड़ी के आरोप में ड्रायवर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Google source verification

रायगढ़. फर्जी नंबर प्लेट के सहारे ट्रेलर परिचालन करने वाले वाहन पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। टेलर के इंजर व ट्राली पर अलग-अलग नंबर था। यह कार्रवाई कोतरा रोड पुलिस ने की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर थाना कोतरारोड़ की टीम द्वारा कोसमनारा चौक पर खड़ी संदिग्ध एक टाटा ट्रेलर 18 चक्का माडल 4018 को चला रहे वाहन चालक पर कार्रवाई की। पुलिस की तस्दीक में ट्रेलर वाहन क्रमांक ओडी 23 एच 2139 इसमें ट्राली के पीछे नंबर प्लेट पर ओआर 15 एल 2872 लिखा हुआ था, जिसे काला पेंट से पोता गया था। मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर वाहन के चालक लखन यादव से पूछताछ कर उसे वाहन व परिवहन के संबंध में कागजात पेश करने को कहा गया। वाहन चालक ने ओडि़शा से वाहन में आयरन कोर लेकर पूंजीपथरा लेकर जाना बताया। उसके पास कोई कागजात नहीं थे। आरोपी वाहन चालक लखन यादव पिता पुना यादव उम्र 27 साल मूल निवासी सिलडिलिया थाना डोगररिया जिला गया (बिहार) हाल मुकाम सतगांव बैतबिहा हरिगंज थाना हरिगंज जिला पलामू (झारखंड) के द्वारा ट्रेलर वाहन ओडी 23 एच 2139 जिसके ट्राली के पीछे नंबर प्लेट पर ओआर 15 एल 2872 पर कालिख पोत धोखाधड़ी कर असली के रूप में उपयोग में लाए जाने पर जाने पर आरोपी लखन यादव वर धारा 420, 468, 471 आईपीसी के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर ज्युडिसियाल रिमांड पर भेजा गया। उल्लेखनीय है कि कोतरा रोड पुलिस ने इस तरह फर्जी नंबर के सहारे ट्रक का परिचालन करने का मामला इससे पहले भी उजागर किया था। पुलिस की इस कार्रवाई से यह प्रमाणित हो रहा है कि जिले में और भी तरह के अवैध कार्य हो रहे हैं।