
पुरानी रंजिश पर दो पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट, मामला पहुंचा थाने, पुलिस ने ये किया...
रायगढ़. चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मनुवापाली में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो गई। दोनों की पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पहले पक्ष में की रिपोर्ट पुलिस के अनुसार इस प्रकार है कि प्रार्थी कृष्णा राठिया ग्राम मनुवापाली में रहकर ड्रायवरी का काम करता है। 13 अक्टूबर की रात्रि करीब 9.30 बजे वह जीवनलाल राठिया के साथ अपने दादा वीरथ राम राठिया को छोडऩे पैदल उसके घर जा रहा था। जैसे ही वे गांव के शौकीलाल के घर पास पहुंचे कि कोई अज्ञात व्यक्ति इनके ऊपर ईंट का टुकड़ा फेंका। इस पर कृष्णा राठिया ने चिल्लाकर कहा कि कौन हमारे तरफ पत्थर फेंक रहा है।
इसी समय शौकीलाल, आशीष, ममता रजक, वीमल कोलता एवं सांकरा बाई घर से बाहर निकले और जीवनलाल राठिया को पकड़ कर अपने घर के भीतर ले गए। इसके बाद सभी उसे खटिया में लिटाकर लाठी डंडा से मारपीट किए। तभी कृष्णा राठिया उसे छुड़ाने गया तो सभी ने उसकी भी लाठी डंडे से पिटाई कर दिए। इतने में भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए कृष्णा राठिया दादा की भी पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि मारपीट की इस घटना में तीनों को गंभीर रूप से चोट आई थी। जबकि जीवनलाल राठिया मौके पर ही बेहोश हो गया था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष में शौकीलाल कोलता प्रार्थी बना है। पुलिस ने बताया कि 13 अक्टूबर की रात्रि शौकीलाल समाज की मीटिंग समाप्त होने के बाद 9.30 बजे अपने घर के बाहर पहुंचा तो देखा कि योगेश कृष्णा, कन्हैया, वीरथ राठिया अपनी जीप में बैठकर भाग रहे थे। जब वह घर अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी सांकरा, बहू ममता एवं बेटा आशीष ने उसे बताया कि सभी आरोपीगण घर का दरवाजा तोड़कर घर अंदर प्रवेश किए। इसके बाद गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी की पत्नी व बहू को हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। घटना को देख प्रार्थी का बेटा आशीष बीच-बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
यह थी घटना की वजह
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। बीते दिनों सरपंच संतोषी राठिया का गाय शौकीलाल के खेत में घुस कर उसकी फसल को चर दिया था। तब शौकीलाल के बेटे ने महिला सरंपच से गाली-गलौज की थी। उसके बाद से भी दोनों पक्ष एक दूसरे से द्ववेश रख रहे थे।
Published on:
15 Oct 2018 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
