Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raigarh Accident News: रेत से भरी ट्रॉली पलटने से चालक की दबकर मौत, जांच शुरू

Raigarh Accident News: रायगढ़ जिले में नदी से रेत लोडकर तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर चालक ने मोड़ के पास अनियंत्रित हो गया, जिससे ट्राली पलट जाने चालक की दबने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
accident

Raigarh Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नदी से रेत लोडकर तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर चालक ने मोड़ के पास अनियंत्रित हो गया, जिससे ट्राली पलट जाने चालक की दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

Accident News: रफ्तार पर नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

Raigarh Accident News: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्राम लेबडा स्थित रेत घाट से धनागर निवासी रोशन सिदार पिता गजानंद सिदार (24 वर्ष) शोल्ड महेंद्रा ट्रैक्टर में रेत लोड करने के लिए पहुंचा था, जहां रेत लोड होने के बाद दोपहर करीब 11.30 बजे वहां से धनागर के लिए निकला था। इस दौरान अभी ग्राम लेबड़ा पार कर ही रहा था कि ट्रैक्टर की गति काफी तेज होने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया, जिससे टैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और रेत लोड ट्राली पलट गई।

Accident News: जिससे उसमें दबने से चालक रोशन सिदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से ट्राली को हटवाते हुए चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन मौत हो जाने के कारण पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि गनिमत था कि उक्त ट्राली में कोई मजदूर नहीं था, नहीं तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी।