
Raigarh Road Accident: बीती रात चार युवक कार में सवार होकर अपने गांव के आस-पास घूम रहे थे। इस दौरान कार की गति अधिक तेज होने के कारण कार सड़क से नीचे उतरते हुए पलट गई। कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है।
इस संबंध में कोतरारोड थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम गोर्रा निवासी गजेंद्र पटेल पिता परसराम पटेल (50 वर्ष) अपने साथी गोविंद अग्रवाल, देवधर पटेल व रोहित सोनवानी के साथ शराब के नशे में स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी-11 एएच6400 में सवार होकर गांव के आस-पास घूम रहे थे।
साथ ही गांव में शादी कार्यक्रम भी चल रहा था। ऐसे में हो सकता है चारों युवक शादी में शामिल होने गए होंगे और वहां से कार्यक्रम खत्म होने के बाद घूमने के लिए निकले होगे। इस दौरान रात करीब एक बजे के आस-पास ग्राम कुर्मापाली के पास पहुंचे थे, तभी इनकी कार की गति अधिक तेज होने के कारण सड़क से नीचे उतरकर पलट गई, जिससे कार में सवार गजेंद्र पटेल को गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार चालक गोविंद अग्रवाल, देवधर पटेल व रोहित पटेल को भी गंभीर चोट आई थी। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने कोतरारोड पुलिस को सूचना दिया, जिससे थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर चारों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने गजेंद्र को मृत घोषित कर दिया और बाकी तीन युवकों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। साथ ही शुक्रवार सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
Published on:
27 Apr 2024 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
