8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Ration shop: रायगढ़ जिले ने PDS राशन भंडारण में मारी बाजी, प्रदेश में पहले स्थान पर…

CG Ration News: रायगढ़ जिले में बारिश शुरू होने के बाद पीडीएस दुकानों में तीन-तीन माह का चावल भंडारित कर इसका वितरण करने का आदेश दिया गया ह।

less than 1 minute read
Google source verification
राशन (photo-unsplash)

राशन (photo-unsplash)

CG Ration News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बारिश शुरू होने के बाद पीडीएस दुकानों में तीन-तीन माह का चावल भंडारित कर इसका वितरण करने का आदेश दिया गया ह। इसके क्रियान्वयन में पूरे प्रदेश में जिला पहले पायदान पर है। जिले में शासकीय उचित मूल्य पीडीएस की 664 दुकानें संचालित हैं जिसमें से सिर्फ रायगढ़ नगर निगम की बात करें तो 62 दुकानें संचालित है।

यह भी पढ़ें: CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें…

CG Ration News: नियत समय में मना सकेंगे चावल उत्सव

इन दुकानों के माध्यम से लाखों हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। उक्त हितग्राहियो को बारिश के मौसम के पूर्व पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए तीन माह जून, जुलाई और अगस्त माह का भंडारण पीडीएस दुकानों में कर इसका वितरण करने शासन ने आदेश जारी किया है।

इसके क्रियान्वयन में देखा जाए तो नागरिक आपूर्ति निगम ने खाद्य विभाग के सहयोग से पूरे 664 दुकानों में खाद्यान्न का भंडारण कर लिया है। वितरण का कार्यक्रम जून माह के पूर्व ही शुरू कर दिया गया था तो वहीं वितरण का कार्य भी करीब 80 फिसदी होने की बात कही जा रही है। वहीं विभाग के पोर्टल में भंडारण को लेकर जिले का नाम प्रदेश में सबसे पहले पायदान में दर्ज हुआ है।

शत प्रतिशत भंडारण होने से एक ओर जिलें में उपार्जित धान का शीघ्र निराकरण होगा, वहीं दूसरी तरफ जिलें के समस्त हितग्राहियों को एकमुश्त माह जूुन-जुलाई-अगस्त 2025 (तीन माह) का राशन सामग्री मिल रही है। जिससे निर्धारित समयावधि में चावल उत्सव भी मनाया जा सकेगा।