21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 वर्ष से अधूरा पड़ा संकुल भवन अब खंडहर में तब्दील

CG News: जनपद पंचायत बरमकेला व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से पिछले 12 साल से संकुल केंद्र भवन का निर्माण आधा अधूरा पड़ा है।

2 min read
Google source verification
12 वर्ष से अधूरा पड़ा संकुल भवन अब खंडहर में तब्दील

12 वर्ष से अधूरा पड़ा संकुल भवन अब खंडहर में तब्दील

साल्हेओना। CG News: जनपद पंचायत बरमकेला व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से पिछले 12 साल से संकुल केंद्र भवन का निर्माण आधा अधूरा पड़ा है। निर्माणाधीन भवन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने का नतीजा यह है कि अधूरे भवन अब खंडहर में तब्दील होने जा रहा है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2009 - 10 में बरमकेला के संकुल केंद्र पंचधार के लिए नया भवन बनाने 2 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी।

यह भी पढ़ें: तीन कार से पुलिस ने जब्त किया 15 लाख 64 हजार नगद

भवन का निर्माण प्राथमिक स्कूल पंचधार के बगल में शुरू किया गया। किंतु निर्माण एजेंसी द्वारा घटिया स्तर की कार्य करते हुए अधूरा छोड़ दिया गया। एक साल बाद ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग बरमकेला ने अन्य दूसरे एक ठेकेदार को बुलाकर अधूरे कार्य को करने को कहा लेकिन उस ठेकेदार ने भी अधूरे निर्माण को करने से इंकार कर दिया। इसके बाद से अब तक उक्त भवन आधे-अधूरे स्थिति में पड़ा है और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी चैन की नींद ले रहे हैं। न ही जनपद पंचायत बरमकेला के जिम्मेदार कोई ध्यान दे रहे हैं। सरकारी राशि खर्च होने के बाद निर्माणाधिन व अधूरा भवन अब खंडहर में तब्दील हो रहा है।

यह भी पढ़ें: छोटे-बड़े 250 उद्योग वाले जिले में सवा दो लाख से अधिक बेरोजगार

घास-फूस उग आए

निर्माणाधीन भवन के अंदर में घास - फूस उग आए हैं। चूंकि एक ही कैंपस में प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल संचालित हो रहा है और प्राथमिक स्कूल के बगल में संकुल केंद्र भवन बनाया जा रहा है। ऐसे में बच्चों को अधूरे भवन के तरफ जाने के लिए मना किया गया है।

यह भी पढ़ें: शहर में हादसों का कारण बन रहे आवारा मवेशी, जिम्मेदार हैं मौन...

पुराने भवन में होता है बैठक, प्रशिक्षण

अधूरे भवन के चलते शिक्षकों की बैठक, प्रशिक्षण अब मिडिल स्कूल पंचधार के पुरानी अतिरिक्त भवन में लिया जा रहा है। स्वयं के भवन के अभाव में महिला शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस ओर अधिकारी भी गंभीर नहीं है।