
देवरानी-जेठानी की मौत
Chhattisgarh News: रायगढ़। दशकर्म कार्यक्रम में तालाब नहाने के दौरान गहरे पानी में देवरानी को डूबते देख जेठानी उसे बचाने गई, लेकिन दोनों की जान चली गई। वहीं, दोनों को बचाने के लिए तालाब में कूदने वाली तीसरी महिला बाल-बाल बच गई। यह हादसा लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राजआमा में यादव परिवार के यहां दशकर्म कार्यक्रम होने पर गांव की सुकमेत राउत पति सागर (65 वर्ष) सरगुजा जिले के सीतापुर थानांतर्गत ग्राम कांसाबेल से आई थी और देवरानी तिलो बाई पति नवल साय यादव (55 साल) तथा गुलाबी बाई नहाने के (Raigarh News) लिए शनिवार दोपहर तालाब गई थी। सुकमेत नहाने के लिए तालाब में उतर रही थी कि अचानक पांव फिसलने से गहरे पानी में जाने लगी। इस दौरान जेठानी को तालाब में समाते देख तिलो बाई उसे बाहर निकालने के चक्कर में तालाब में उतरी, मगर वह भी उसके साथ डूबने लगी।
death by drowning in pond: वहीं, देवरानी-जेठानी को पानी में संघर्ष करते देख गुलाबी बाई भी उनको बचाने के लिए तालाब में कूदी और खींचकर बाहर लाने की भरसक कोशिश भी की, मगर कामयाब नहीं हो पाई। नतीजतन, सुकमेत और तिलो बाई एक संग तालाब में डूब गए। वहीं, गुलाबी बाई ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई।
गुलाबी बाई ने आसपास मौजूद ग्रामीणों से मदद मांगी और लोगों ने तालाब में कूदकर जलमग्न दोनों महिलाओं को बाहर निकाला तो उनकी सांसें चल रही थी। जिससे (CG Hindi News)आनन-फानन में सुकमेत और तिलो बाई को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उनको मृत घोषित कर दिया।
Published on:
31 Jul 2023 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
