
Chhattisgarh News: साल्हेओना। एक पखवाड़े पहले बरमकेला के कटंगपाली के सदानंद पटेल के घर बाड़ी में बडा अजगर निकला था । वही रविवार सुबह को एक बार फिर से सात फीट लंबा अजगर एक कृषक अनिल नायक के बाड़ी में मिला।
जिसे देखकर घरेलू कार्य करने वाले ग्रामीणों में हडकंप मच गया। बाद में गांव के सांप पकड़ने वाले मानस को बुलाकर अजगर का रेस्क्यू किया गया और पास के जंगल में अजगर को छोडा गया। ग्रामीणों का (cg news) कहना है कि कटंगपाली ब में आए दिन अजगर सांप के छोटे बड़े आकार के निकल रहे है। इससे डर बना हुआ है।
विभाग के कर्मी सो रहे
वन परिक्षेत्र बरमकेला के अधिकारी व कर्मचारी जंगल किनारे बसे गांवों में भ्रमण के लिए नहीं जा रहे हैं। बल्कि कार्यालय में बैठकर कागजी दौरा निपटा दिया जा रहा है। इस वजह से वन्य जीवों की गतिविधियों (raigarh news) की जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रहा है। और ग्रामीणों को भी वन विभाग का सहयोग नहीं मिल रहा है।
Published on:
05 Jun 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
