Raigarh News: नवतपा बीतने के बाद उमस भरे गर्मी का दौर जारी है। ऐसे में आम जनजीवन के अलावा जीव – जंतु भी परेशान है। मौसम के चलते गांवों में अजगर अब बाहर निकल कर भोजन की तलाश में ग्रामीणों के घर पीछे बाड़ियों में पहुंच रहे हैं।
रायगढ़•Jun 05, 2023 / 07:09 pm•
चंदू निर्मलकर
Hindi News / Raigarh / CG Ajab-Gajab : किसान की बाड़ी में सांपों का बसेरा? दूसरी बार निकला 7 फिट लंबा अजगर, दहशत में आए लोग