12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की हत्या कर बेटे ने कढ़ाई में पकाया उसका सिर, खाने की कर रहा था तैयारी और तभी पहुंच गई पुलिस…

Son brutally killed his mother: खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मानसिक रोगी बेटे ने पहले अपनी मां के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। वहीं मृत पड़ी मां का भेजा निकाल कर उसे पकाने की तैयारी कर रहा था

2 min read
Google source verification
मां की हत्या कर बेटे ने कढ़ाई में पकाया उसका सिर, खाने की कर रहा था तैयारी और तभी पहुंच गई पुलिस...

मां की हत्या कर बेटे ने कढ़ाई में पकाया उसका सिर, खाने की कर रहा था तैयारी और तभी पहुंच गई पुलिस...

रायगढ़. Son brutally killed his mother : खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मानसिक रोगी बेटे ने पहले अपनी मां के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। वहीं मृत पड़ी मां का भेजा निकाल कर उसे पकाने की तैयारी कर रहा था। उसी वक्त आरोपी के छोटे भाई की पत्नी वहां पहुंच गई तो आरोपी भेजा को थाली में ही छोड़ कर फरार हो गया। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्यार में युवती हो गई प्रेग्नेंट, घर से भाग कर ली नकली शादी और फिर कुछ दिन बाद...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका फूलो बाई पति स्व. बालेश्वर उरांव (50) ग्राम बोतल्दा कुधरीपारा में अपने दो बेटे व बहू के साथ रहती थी। फूलो बाई के छोटे बेटे की शादी हो गई थी। जबकि बड़ा बेटा सीताराम उरांव (30) मानसिक रोगी होने के कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी। 27 अगस्त की दोपहर करीब ढाई बजे सीताराम घर आया और अपनी मां फूलो बाई से शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा।

पति जेल गया तो उसकी पत्नी को देख दोस्त की बिगड़ गयी नियत, मदद के बहाने...

फूलो बाई ने जब पैसा देने से इंकार कर दिया तो आरोपी क्रोधित हो गया। वहीं पास में रखी कुल्हाड़ी से अपनी मां के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे फूलो बाई का भेजा बाहर निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने अपनी मां के भेजे को निकाल कर कढ़ाही में रख लिया और उसे टुकड़े-टुकड़े काट कर पकाने के लिए थाली में रखने लगा। मृतका की बहु ने घटना की सूचना अपने पति को दी। फिर वह घर आया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश व थाली में रखे भेजे को देख दंग रह गई।

बस्ती से कर लिया गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस पूरे खरसिया क्षेत्र में आरोपी की पतासाजी कर रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बस्ती के एक व्यक्ति के घर में छिपा है। वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी मां के भेजा को पका कर खाना चाह रहा था।

प्रेमी जोड़े ने मोबाइल पर बनाया निजी पलों का Video, जब पोर्न साइट पर पड़ी नज़र तो

मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने हैवानियत की हद को पार कर दिया। अपनी मां के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतारने के बाद उसके भेजे को निकाल कर टुकड़ों में काट कर पकाने की तैयारी कर रहा था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
-एसआर साहू, टीआई खरसिया