10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक: बेटे ने पिता की लाश को टायर और मिटटी के तेल से जलाया, ये है वजह

Chhattisgarh Crime: शादी के कारण वह काफी नाराज थे। इसबात को लेकर पिता-पुत्र में कई बार विवाद भी हो चूका था। ऐसे में पुलिस ये आशंका जाता रही है कि पैसों के लालच में आकर कहीं उसने ही तो अपने पिता की हत्या नहीं कर दी।

2 min read
Google source verification
शर्मनाक: बेटे ने पिता की लाश को टायर और मिटटी के तेल से जलाया, ये है वजह

शर्मनाक: बेटे ने पिता की लाश को टायर और मिटटी के तेल से जलाया, ये है वजह

जांजगीर. Chhattisgarh Crime: एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिथितियों में मौत हो गयी। उसके इकलौते बेटे ने इसकी सुचना पुलिस या परिजनों को देने के बजाय उनके शरीर को आनन-फानन में शमशान ले गया और टायर और मिट्टी के तेल से जला कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से टायर के टुकड़ा, मिट्टी का तेल और पेट्रोल भी मिला।

दर्दनाक हादसा: तेज रफ़्तार ने हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, तीन की मौत

जानकारी के अनुसार निमोही-सिंघीतराई के रहने वाले गजालाल डडसेना के पास एक जमीन का टुकड़ा था। जहाँ एक पावर प्लांट स्थापित हो रहा है। जिसके बदले उन्हें काफी पैसा मिलने वाला था। उनके इकलौते बेटे ने रामभगत डडसेना उनकी मर्जी के खिलाफ बम्हनीडीह की युवती से शादी की थी।

मोदी ने दबा रखा है छत्तीसगढ़ के किसानो का 728 करोड़ 82 लाख 12 हजार रुपया, भूपेश बघेल ने केंद्र को लिखा पत्र

पुलिस को है बेटे पर शक

इसकी शादी के कारण वह काफी नाराज थे। इसबात को लेकर पिता-पुत्र में कई बार विवाद भी हो चूका था। ऐसे में पुलिस ये आशंका जाता रही है कि पैसों के लालच में आकर कहीं उसने ही तो अपने पिता की हत्या नहीं कर दी। फिलहाल पुलिस इस सम्बन्ध में बेटे और उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है।

जंगल में लाखों का ये कीमती सामान फेंक कर फरार हो गए तस्कर, ग्रामीणों को पता चला तो मच गयी भगदड़

किसी को नहीं दी पिता के मृत्यु की जानकारी

पिता की मृत्यु के बारे में रामभगत ने किसी को नहीं बताई। पुलिस को उसने बताया है कि वह वह खरसिया गया हुआ था। उसकी पत्नी ने फोन कर उसे बताया की पिता जी गिरकर घायल हो गए, अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उसने हड़बड़ी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के झांसे में आकर उसने अपना सबकुछ सौंप दिया फिर दो साल तक वह...