2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के अंदर रात के अंधेरे में चल रहा ऐसा अवैध धंधा, जानकार उड़ जाएंगे होश

Raigarh CG: पिछले लंबे समय से शहर के आस-पास क्षेत्रों में मिट्टी के अवैध उत्खनन को लेकर शिकायतें मिलती रही है, लेकिन खनिज विभाग की टीम गिने-चुने वाहनों पर परिवहन करते हुए कार्रवाई कर खानापूर्ति करती रही।

2 min read
Google source verification
raigarh.jpg

Raigarh News: पिछले लंबे समय से शहर के आस-पास क्षेत्रों में मिट्टी के अवैध उत्खनन को लेकर शिकायतें मिलती रही है, लेकिन खनिज विभाग की टीम गिने-चुने वाहनों पर परिवहन करते हुए कार्रवाई कर खानापूर्ति करती रही। अवैध खदानों तक नहीं पहुंच पाई। कुछ दिनों से लगातार देखा जा रहा था कि सांगीतराई गांव से मिट्टी लेकर ट्रैक्टर दिन में सावित्री नगर स्थित दो अलग-अलग स्थानों में प्लाट के लिए समतलीकरण करने डंप किया जा रहा है। सोमवार की रात में देखा गया कि लगातार तीन हाइवा 7.30 -8.15 बजे के बीच में सावित्री नगर में समतलीकरण का कार्य हो रहे प्लाट में बाऊंड्री के अंदर प्रवेश की।

इसकी सूचना 8.23 बजे खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह को फोन पर दी गई। सूचना के कुछ देर बाद देखा गया तीनों हाइवा मिट्टी डंप कर निकल गई और कुछ ही देर में एक और हाइवा मिट्टी लेकर पहुंची। उक्त हाइवा के अंदर प्रवेश करने के बाद बाऊंड्री का गेट बंद हो गया और देर रात तक उक्त हाइवा फिर बाहर नहीं निकली। खनिज विभाग को मिली सूचना के बाद इस कार्य में लगे लोग तो सजग हो गए, लेकिन खनिज विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। बताया जाता है कि उक्त दोनों जगह प्लाट में समतलीकरण के लिए मिट्टी सांगीतराई के एक निजी भूमि से खोदकर परिवहन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: आदिवासी बालक आश्रम में हादसा.. 8वीं क्लास के छात्र गंभीर, मची खलबली

कैसे करते हैं कार्य

गौण खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन में संलिप्त लोगों द्वारा पहले तो भू-स्वामी को प्रलोभन देकर उसके साथ अनुबंध कर लेते हैं। इसके बाद संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच से एनओसी ले लेते हैं। इसी के आधार पर पूरा कार्य किया जाता है जबकि मिट्टी व मुरूम के उत्खनन के लिए खनिज विभाग से अनुमति लेने का प्रावधान है।

कहां-कहां से आ रही है मिट्टी
इन दिनों शहर में चल रहे अलग-अलग निर्माण कार्यो के लिए केआईटी के समीप स्थित ग्राम गुड़गहन, के अलावा सांगीतराई से खनिज विभाग के बिना अनुमति के मिट्टी का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज मार्ग में भी कई जगह पर मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

गश्त में निकली थी टीम पर नहीं पहुंची

बताया जाता है कि जिस दौरान खनिज के अवैध परिवहन का कार्य चल रहा था उस दौरान खनिज निरीक्षक व अन्य की टीम गश्त में निकली थी, लेकिन सूचना के बाद देर रात तो क्या दूसरे दिन सुबह भी मौके पर नहीं पहुंची।

गश्त में निकली टीम को सूचना दी गई थी, लेकिन रात में वह मौके पर नहीं पहुंच पाई। मेरे संज्ञान में यह आया है जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी। -योगेंद्र सिंह, जिला खनिज अधिकारी

यह भी पढ़ें: महिला की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश, गमछे से बंधा था हाथ-पैर व चेहरा, शरीर में बंधा था पत्थर