21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असिस्टेंट कमांडेंट ने की खुदकुशी, दो दिन पहले पत्नी की बहन ने किया था आत्महत्या का प्रयास

Suicide Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार को एक असिस्टेंट कमांडेंट ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
suicide

Girl committed suicide in bathroom

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार को एक असिस्टेंट कमांडेंट ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से सनसनी फैल गई।

पुलिस ने बताया कि असिस्टेंट कमांडेंट ने रायगढ़ के उर्दना में स्थित अपने निवास में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। असिस्टेंट कमांडेंट के घर से गोली चलने की आवाज सुनकर बैरक में मौजूद जवान उनके आवास की ओर भागकर आए।

जवानों ने वहां देखा कि असिस्टेंट कमांडेंट खून से लथपथ फर्श पर गिरे पड़े थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई। सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।

प्राथमिक पूछताछ में असिस्टेंट कमांडेंट की आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी की बहन ने भी 2 दिन पहले खुदकुशी की कोशिश कर चुकी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के आला अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।