
जेल से भी बदतर गुजर रही थी जिंदगी, पुलिस पहुंची तो लगा भगवान आ गए
रायगढ़. तेलंगाना में बंधक बने मजदूरों को पुलिस की टीम रायगढ़ ले आई है। यहां पहुंचने के बाद एकताल के शिल्पकार मजदूरों के चेहरे आजादी की चमक नजर आ रही थी। वे रो-रोक कर अपनी खुशी जाहिर करने लगे कि अब हम अपने घर लौट सकेंगे।
ज्ञात हो कि ओडिशा गांव के सत्यनारायण, गोपाल, राजकुमार, फागुलाल व कुछ लोग एकताल के 58 शिल्पकार जो अपनी कलाकृतियों, मूर्तियां बनाने को लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार के सम्मानित हैं, उन्हें दो माह पहले मूर्ति बनाने के नाम पर तेलंगाना ले गए थे। वहां उक्त आरोपीगण ने इन झारा परिवार के लोगों को एक ठेकेदार के हवाले कर उससे रुपए ले लिए और वापस अपने घर लौट आए। जहां ठेकेदारों ने झारा परिवार के सभी लोगों को दो माह तक बंधक बनाकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया।
एकताल से रायगढ़ लौटी महिला रजनी झुरका ने बताया कि उक्त ठेकेदार सभी को सुबह 03 बजे उठाता था और बड़ी-बड़ी गाडिय़ों में ईंटा लोडिंग कराता था। साथ ही महिलाओं से सभी वर्करों के लिए खाना बनवाता था। कोई काम करते-करते थक कर बैठ जाता तो आरोपी ठेकदार उसकी पिटाई भी करता था। वहीं इन्हें मशीन कर तरह 24 घंटे काम करता था और दोपहर 01 बजे के बाद खाना देता था। जिससे बच्चे भूख में बेहाल हो जाते थे।
Read more : किसी को भी न लगे भनक इसलिए मिर्ची के साथ लगाया था गांजे का पौधा, पकड़ाया
बच्चों व महिलाओं को भी पीटता था ठेकेदार
शिल्पकार रजनी झुरका ने आगे बताया कि जब कभी बच्चों को बुखार हो जाता तो उसकी माताएं काम पर जाने से मना कर देती थीं। ऐसे में स्थिति में ठेकेदार आकर बच्चों व उसकी माताओं की भी पिटाई करता था। रजनी ने आगे बताया कि वहां की जिंदगी जेल से भी बदतर गुजर रही थी, लेकिन एक दिन अचानक कुछ लोग पहुंचे और कहा कि हम रायगढ़ से आप सबको लेने आएं तो उनकें आंसू रूक नहीं सके। उन्हें लगा कि इस हमें इस नर्क से बचाने स्वयं भगवान आ गए और सब फूट-फूट कर रोने लगे कि अब हम अपने घर लौट सकेंगे।
सम्मान के साथ पहुंचाया घर
शनिवार को झारा परिवार के सभी 58 लोगों को रायगढ़ लाने के बाद पुलिस ने उनके खाने का इंतजाम किया। इसके बाद उनका बयान दर्ज करके सम्मान के साथ उन्हें उनके गांव छोड़ा गया। इस संबंध में चक्रधर नगर टीआई युवजराज तिवारी का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Oct 2018 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
