
स्मार्ट फोन को लेकर पहले ही दिन हितग्राहियों को हाथ लगी निराशा, फार्म नहीं मिलने से बैरंग लौटे
रायगढ़. संचार क्रांति योजना के तहत हितग्राहियों को शहरी क्षेत्र के गरीबों को स्मार्ट फोन वितरण किया जाना है। इसके लिए तैयारी शुरू किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन जब स्मार्ट फोन के लिए फार्म भरने निगम दफ्तर पहुंचे तो वहां हितग्राहियों को फार्म नहीं मिला। इससे हितग्राहियों को बैरंग लौटना पड़ा। फार्म भरवाने की तिथि १८ मई से शुरू करना निर्धारित किया गया है, लेकिन निगम दफ्तर में फार्म नहीं है।
Read More : #PatrikaChangeMakers : स्वच्छ राजनीति पर अधिवक्ता बोले स्वच्छ छवि वालों को करेंगे प्रेरित
शासन ने संचार क्रांति योजना शुरू की है। इस योजना के तहत गरीबों को मोबाइल वितरण किया जाना है। इस योजना के तहत २२ हजार लोगों को पात्र माना गया है, ये पात्र हितग्राही वर्ष २०११ के आर्थिक जनगणना के सर्वे सूची में शामिल हैं। वहीं मोबाइल वितरण के लिए प्रक्रिया की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। इसमें १८ मई को सूची का प्रकाशन किया जाना तय किया गया था।
18 मई से ही सूची के अनुसार हितग्राहियों के आवेदन भी भरवाया जाना था। इस आदेश के अनुसार नगर निगम कार्यालय के अलावा तहसील कार्यालय व अन्य स्थानों पर शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों की सूची चस्पा कर दी गई।१८ मई से ही हितग्राहियों का फार्म भरवाया जाना निर्धारित किया गया है।
ऐसे में सूची देखने के बाद कुछ हितग्राही मोबाइल के लिए आवेदन फार्म जमा करने निगम कार्यालय पहुंचे। निगम में आवेदन फार्म भरवाने के लिए किसी प्रकार से विशेष काउंटर भी नहीं बनाया गया है। ऐसे में हितग्राही निगम कार्यालय में मौजूद लोगों ने पूछताछ करते हुए राजस्व शाखा पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद मोबाइल के लिए जब आवेदन फार्म मांगा गया तो कर्मचारियों का कहना था कि अब तक उनके पास आवेदन फार्म नहीं आए हैं। ऐसे में हितग्राही मायूस होकर बैरंग लौटे।
काम नहीं आई समझाइश
संचार क्रांति योजना को लेकर नगर निगम आयुक्त ने गुरुवार को बैठक ली थी। वहीं इस बैठक में उक्त योजना की जानकारी देते हुए बेहतर क्रियान्वयन करने का निर्देश भी दिया गया। इसके बाद भी पहले ही दिन योजना की खामियां उजागर हुई। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि निगम आयुक्त की बैठक के बाद भी अधिकारी इसमें लापरवाही बरत रहे हैं।
यह बनाई गई है रूपरेखा
18 से 25 मई तक हितग्राहियों का आवेदन फार्म भरवाने होंगे।
19 मई से आवेदन फार्मों को स्काई पोर्टल में प्रविष्ट करने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
१८ से 20 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित किए जाएंगे।
३१ मई से २ जून तक अस्वीकृत हितग्राहियों के नाम व कारणों की स्काई पोर्टल में प्रविष्टि होगा।
३ जून को हितग्राहियों की अंतिम सूची का प्रकाशन।
Published on:
18 May 2018 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
