scriptअनाथालय की युवती ने सबको चौंकाया, कहा मैने कोई गलत कदम उठाया तो CWC होगी जिम्मेदार | The girl from the orphanage surprised everyone | Patrika News
रायगढ़

अनाथालय की युवती ने सबको चौंकाया, कहा मैने कोई गलत कदम उठाया तो CWC होगी जिम्मेदार

यह कहना है अनाथालय में निवासरत एक बेटी का

रायगढ़Jun 13, 2018 / 04:40 pm

Shiv Singh

यह कहना है अनाथालय में निवासरत एक बेटी का

यह कहना है अनाथालय में निवासरत एक बेटी का

रायगढ़. अगर मैं कुछ भी गलत कदम उठाती हंू तो इसकी जिम्मेदार बाल कल्याण समिति होगी…। यह कहना है अनाथालय में निवासरत एक बेटी का।

जिसपर पिछले दिनों सहयोगियों के साथ मारपीट का आरोप लगा था। जिसमें बाल कल्याण समिति ने उक्त युवती के खिलाफ कोतवाली पुलिस को पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही करनेे की अनुशंसा के साथ इससे अवगत कराने की बात कही है। जिसके बाद युवती को कोतवाली बुला कर पूछताछ की गई और वो इससे तनाव में चल रही है।
आलम यह है डिप्रेशन की शिकार युवती ने महिला बाल विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों के समक्ष यह बातें कहीं है। जिससे विभाग के आला अधिकारी को भी अवगत कराया गया है। वहीं इस मामले में विभाग भी उहा-पोह की स्थिति में हैं।

पिछले दिनों रायगढ़ अनाथालय में किशोरियों के बीच आपस में मारपीट हुई थी। जिसमें करीब एक दर्जन किशोरियों ने संस्था की एक युवती पर मारपीट का आरोप लगाया था। उसके बाद यह मामला शुरू हो गया है।
सीडब्ल्यूसी द्वारा कोतवाली में दिए गए पत्र की कॉपी कलक्टर शम्मी आबिदी, एसपी दीपक झा व अन्य अधिकारियों को भी भेजी गई है। कोतवाली पुलिस ने जब इस युवती से थाने में पूछताछ की उसके बाद उक्त युवती के तनाव में रहने की बात कही जा रही है।


एक पक्षीय कार्रवाई का भी आरोप
पीडि़त युवती ने अपने बयान में इस बात का भी उल्लेख किया है कि मारपीट के बाल कल्याण समिति में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। पर सिर्फ एक पक्ष की बात सुनी गई। मेरी बातों को बगैर सुने हुए वापस अनाथालय भेज दिया गया।


चाकू के उपयोग पर उठ रहा है सवाल
इस मारपीट में चाकू के उपयोग की बात सामने आ रही है पर अनाथालय से जुड़े सूत्रों से यह पता चला है कि पिछले दिनों मारपीट मामले में किसी भी धारदार हथियार का उपयोग नही किया गया था।

7पर बाल कल्याण समिति द्वारा कोतवाली को किए गए पत्राचार में चाकू दिखा कर भय उत्पन्न करने की बात का उल्लेख किया गया है। सीडब्ल्यूसी की माने तो अनाथालय की 20-22 किशोरियों ने अपने लिखित बयान में चाकू दिखा कर भय उत्पन्न करने की बात कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो