9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder News: भतीजे ने कुल्हाड़ी से वार कर चाचा की कर दी हत्या, FIR दर्ज

CG Murder News: रायगढ़ जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने चार दिन पहले अपने चाचा के सिर पर टांगी से हमला कर घायल कर दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
भतीजे ने कुल्हाड़ी से वार कर चाचा की कर दी हत्या(photo-unsplash)

भतीजे ने कुल्हाड़ी से वार कर चाचा की कर दी हत्या(photo-unsplash)

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने चार दिन पहले अपने चाचा के सिर पर टांगी से हमला कर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शरू कर दी है।

CG Murder News: उपचार के दौरान हुई मौत, अपराध दर्ज

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरसवानी निवासी कार्तिक दास बैरागी पिता प्राण दास बैरागी (50 वर्ष) आरकेएम प्लांट में ठेका कर्मचारी था। विगत 8 जुलाई की सुबह करीब 7.30 अपने घर से काम करने के लिए निकल रहा था।

इसी दौरान उसका भतीजा टांगी से उसके सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को नजदीकी अस्पताल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।

परिजन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे। शुक्रवार को रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने शनिवार को शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजा जा रहा है, जहां मर्ग जांच उपरांत अपराध दर्ज किया जाएगा।