
आखिर क्या थी वजह कि क्लीनिक सील करने गई टीम को लौटना पड़ा वापस, पढि़ए खबर...
रायगढ़. दवाई दुकान को सील करने गई टीम को आदेश की काफी नहीं होने के कारण बैरंग लौटना पड़ा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड स्थित हीरा होम्यो आयुर्वेद स्टोर के आड़ में क्लीनिक चलाने की शिकायत मिली थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नायब तहीलदार शुक्रवार को शाम को कोतरारोड पहुंच कर हीरा क्लीनिक की सील करने की तैयारी कर रहे थे।
इस दौरान तहसीलदार ने आदेश की कापी नहीं होने के कारण बगैर सील किए ही टीम को वापस लौटना पड़। वहीं नर्सिग एक्ट के नोडल अधिकारी डा. केडी पासवान ने बताया कि हीरा होम्योपैथी व आयुर्वेद का मेडिकल चलाता है, वहीं इसके आड़ में क्लीनिक चलाने की शिकायत मिली है। जिसके आधार पर उसे सील करने गए थे। शाम होने के कारण आदेश की कापी नहीं मिल पाई थी इस कारण शनिवार को सुबह सील किया जाएगा।
Published on:
28 Oct 2018 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
