19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जिले में हैं 46 क्रिटिकल मतदान केन्द्र जहां मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रशासन को करनी होगी गिद्ध जैसी निगरानी

प्रेस वार्ता के दौरान कलक्टर शम्मी आबिदी ने कही

2 min read
Google source verification
प्रेस वार्ता के दौरान कलक्टर शम्मी आबिदी ने कही

प्रेस वार्ता के दौरान कलक्टर शम्मी आबिदी ने कही

रायगढ़. जिले के 1464 मतदान केंद्रों में 46 को क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। यहां पर जिला निर्वाचन की विशेष नजर रहेगी उक्त बातें कलक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कलक्टर शम्मी आबिदी ने कही। उन्होंने बताया कि क्रिटिकल मतदान केंद्र का आशय यह है कि किसी मतदान केंद्र में काफी अधिक मतदान का प्रतिशत है और उस क्षेत्र के किसी एक प्रत्याशी को 75 प्रतिशत से अधिक मत मिला हो।


विधानसभा चुनाव 2013 के आकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के 05 विधानसभा क्षेत्र के 46 मतदान केंद्रों में पाया है कि यहां मतदान का प्रतिशत जिले के अन्य मतदान केंद्रों की तुलना में काफी अधिक है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि यहां किसी एक प्रत्याशी को 75 प्रतिशत या फिर उससे अधिक मत मिला है। इसके अलावा निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गई।

Read more : रात के साये में निकलते हैं ये भीमकाय जानवर, फिर ग्रामीणों के खेत में पहुंचकर खूब मचाते हैं उत्पात


क्रिटिकल मतदान केंद्रों को लेकर विधानसभावार अगर आकड़ों पर गौर किया जाए तो सबसे अधिक खरसिया क्षेत्र में ऐसी स्थिति निर्मित हुई है खरसिया में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 17 है जबकि धरमजयगढ़ में 16 और लैलूंगा में 10 मतदान केंद्र को क्रिटीकल मतदान केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है।


64 मतदान केंद्र होंगे अति संवेदनशील
जिले में 356 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र तो 64 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील मतदान केंद्र सारंगढ़ विधानसभा में है और इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के कारण इसे अति संवदेनशील की श्रेणी में रखा गया है। हांलाकि प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि इन केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होंगे। आज तक यहां कोई बड़ी घटना परिघटना नहीं होने पाई है।

-------------

सट्टा लिखते पकड़ाया
रायगढ़. सट्टा लिखते एक युवक को तमनार पुलिस ने पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार ८ अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तमनार बीईओ ऑफिस के पास पान ठेला में नीरज बहिदार को सट्टा पट्टी लिख रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।