16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेलर की टक्कर से नाबालिग युवक की मौत, सिर पर आई गंभीर चोटें

CG Accident News: रायगढ़ जिले के खरसिया चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक चला रहे नाबालिग युवक को जोरदार टक्कर मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रेलर की टक्कर से नाबालिग युवक की मौत(photo-unsplash)

ट्रेलर की टक्कर से नाबालिग युवक की मौत(photo-unsplash)

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक चला रहे नाबालिग युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 17 वर्षीय उदय बैरागी की सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उदय बैरागी, जो चपले का निवासी है, रविवार को पैदल अपने गांव के पोल्ट्री फार्म के पास किसी काम से गया था। कुछ समय बाद उसने महेश पटेल की बाइक लेकर घर लौटना शुरू किया था। इसी दौरान नंदेली रोड चपले के बायंग चौक के पास तेज गति से आ रहा ट्रेलर उससे टकरा गया।

यह भी पढ़ें: CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें…

CG Accident News: बाइक किसी और से ली गई थी

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की जानकारी उदय के परिवार वालों और पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

उदय के बड़े भाई गितेश कुमार बैरागी ने खरसिया चौकी में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 112-MOT, 183(1)-MOT, और 106(1)-BNS के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।