13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Conversion Case: धर्मांतरण को लेकर हंगामा, घर के भीतर ताला लगाकर करा रहे थे प्रार्थना, 4 आरोपी गिरफ्तार

CG Conversion Case: भाजपा नेता ने इस प्रक्रिया को बंद कराने का प्रयास किया लेकिन बंद नहीं किया गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Conversion Case

CG Conversion Case: शहर के मिट्ठूमुड़ा क्षेत्र में धर्मातंरण कराने के एक मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और और एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार की है। मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र मे धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद भाजपा नेता अंशु टूटेजा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और वहां देखा कि संतोष सिंह के घर में भीतर ताला लगाकर मोहल्ले के कुछ लोगों को एकत्रित कराकर प्रार्थना कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 4 महिलाएं घायल, देखें VIDEO

भाजपा नेता ने इस प्रक्रिया को बंद कराने का प्रयास किया लेकिन बंद नहीं किया गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्धाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।

भीड़ को शांत कराया गया। पुलिस ने उक्त परिवार के 4 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने संतोष सिंह के साथ उसकी पत्नी सुषमा सिंह, बहु दमयंति सिंह और बेटी तृप्ती सिंह को गिरफ्तार कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।