3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सगे भाई की काली करतूत: बहु के सामने ही कुल्हाड़ी से काट डाला छोटे भाई का सिर, मौके पर हुई मौत….पढ़े पूरा मामला

Raigarh Crime News: जमीन बटवारा को लेकर दो भाईयों में इस कदर विवाद बढ़ा कि बडे़ ने छोटे भाई पर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Younger brother murdered over land dispute

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Crime News: रायगढ़/कुडे़केला। जमीन बटवारा को लेकर दो भाईयों में इस कदर विवाद बढ़ा कि बडे़ ने छोटे भाई पर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के नरकालो निवासी धीरसाय राठिया और अमर साय राठिया में विगत कुछ सालों से जगह-जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में गुरुवार को भी इनका विवाद शुरू हो गया, जिससे बडे़ ने छोटे पर टांगी से प्राणघातक हमला (Raigarh Crime News) कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में कोठार के पास धीरसाय और अमर साय राठिया (40 वर्ष) में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया।

यह भी पढ़े: CM Bhent Mulakat in Bhilai : मुख्यमंत्री ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, अब छत्तीसगढ़ सरकार भरेगी हॉस्टल जीएसटी

इस दौरान शोरगुल सुनकर मृतक की पत्नी बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव करने लगी, लेकिन दोनों भाइयों का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा था। इस बीच आरोपी धीरसाय राठिया ने तैस में आकर कुल्हाड़ी से उसपर ताबड़तोड हमला शुरू कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम (Crime News) के लिए अस्पताल भेज दिया। आरोपी धीरसाय के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े: रायपुर में हादसा....आईएफएस के ड्राइवर को दूसरी कार ने मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर हुई मौत