पत्रिका अभियान से जुड़े कॉलेज छात्र, जीईसी में रोपे 55 पौधे....विद्यार्थियों ने ली देखभाल की जिम्मेदारी
रायपुरPublished: Jul 23, 2023 11:13:47 am
Raipur News: शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय (जीईसी) सेजबहार में शनिवार को ग्रीन डे मनाया गया।


पत्रिका अभियान से जुड़े कॉलेज छात्र, जीईसी में रोपे 55 पौधे
Chhattisgarh News: रायपुर। शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय (जीईसी) सेजबहार में शनिवार को ग्रीन डे मनाया गया। इस अवसर पर पत्रिका समूह के हरित प्रदेश अभियान के तहत अतिथियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व प्राध्यापकों ने कॉलेज परिसर में बादाम, जाम, जामुन, नीम, कटहल आदि के 55 पौधे रोपे। इसके बाद प्रत्येक पौधे की देखभाल के लिए दो-दो विद्यार्थियों ने जिम्मेदारी ली।