23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में महिला की नींद टूटी तो घबराहट से फूलने लगी सांस,सिरहाने से गायब था पर्स, 6 लाख का सामन हुआ पार

आजाद हिंद में साढ़े 6 लाख की चोरी

2 min read
Google source verification
crime news

ट्रेन में महिला की नींद टूटी तो घबराहट से फूलने लगी सांस,सिरहाने से गायब था पर्स, 6 लाख का सामन हुआ पार

बिलासपुर. एसी कोच में भी चोरी की लगातार वारदात हो रही है। पहले लिंक एक्सप्रेस में 4 लाख की चोरी और अब आजाद हिंद में साढ़े 6 लाख की चोरी। पीडि़त परिवार से जानकारी मिलने के बाद टीटीई ने मामले की शिकायत जीआरपी बिलासपुर में दर्ज कराई है।

पुणे निवासी अरनव पिता अमल भूषण इंदू अपनी मां रूबी व पत्नी रुबीना के साथ पुणे के लिए, आजाद हिन्द के एसी कोच, ए-वन कोच नं. 37,38, 39 में सफर कर रहा था। टाटा के पास परिवार के लोग सो रहे थे। गाड़ी सुबह राउरकेला पहुंची तो रुबीना की आंख खुली। उसके सिरहाने पर रखा उसका गहनों से भरा लेडिस हैंड बैग गायब था। उसने अपने पति अरनव को जानकारी दी। इसके बाद पीडि़त परिवार ने कोच के टीटीई एके पटेल को घटना की सूचना दी। टीटीई ने कहा, यहां-वहां गिर गया होगा। अच्छे से तलाशी लेलो। परिवार के लोगों ने पूरे कोच में ढूंढा लेकिन बैग नहीं मिला। ट्रेन बिलासपुर पहुंची तो टीटीई एके पटेल की शिकायत पर जीआरपी ने जीरो में अपराध कायम कर लिया।

READ MORE: रात में सो रहे मासूमों और औरत का काटा गला, हत्यारा कौन जानकर चौक जाएंगे

विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में सफर कर रहे एनटीपीसी के जीएम वी गणेश का बैग ए-वन कोच से ही चोरी हुआ था। इसमें सोने के गहने और कैमरा था। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 4 लाख रुपए थी।

लेडिस बैग में सोने के झुमके, फुल्ली, कंगन, चेन, लॉकेट, अंगूठी, दो मोबाइल और पहचान संबंधी दस्तावेज।

READ MORE:बाइक खरीदने के लिए शराब दुकान से सवा 7 लाख की चोरी, 12 घंटे में पकड़े गए 5 आरोपी

आजाद हिंद एक्सप्रेस में एक यात्री के सोने के गहने, मोबाइल व अन्य दस्तावेज चोरी की शिकायत ट्रेन के टीटीई एके पटेल ने दर्ज कराई है। घटना राउरकेला की है। जीरो में मामला कायम कर डायरी राउरकेला भेजी जाएगी। एएन खटकर, जीआरपी थाना प्रभारी बिलासपुर