27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना ई-वे बिल के सामानों का परिवहन,यात्री बस सहित 8 ट्रक जब्त

Raipur News: सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बुधवार को राजधानी सहित आसपास के इलाकों में बिना ई-वे बिल के सामानों का परिवहन करने पर हंस ट्रैवल्स सहित 8 ट्रक जब्त किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
8 trucks including passenger bus seized without e-way bill Raipur

बिना ई-वे बिल के सामानों का परिवहन,यात्री बस सहित 8 ट्रक जब्त

रायपुर। Chhattisgarh News: सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बुधवार को राजधानी सहित आसपास के इलाकों में बिना ई-वे बिल के सामानों का परिवहन करने पर हंस ट्रैवल्स सहित 8 ट्रक जब्त किया है। यह यात्री बस रायपुर से इंदौर के बीच चलती है। इनमें सामानों का बिना बिल के परिवहन किया जा रहा था। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने रोककर बस व ट्रकों को टिकरापारा स्थित जीएसटी दफ्तर के पास खड़ा करवा दिया है।

बताया जाता है कि बस में करीब 25 यात्री सवार थे। इन सभी को उतार दिया गया। इसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। विरोध करने पर उन्हे वापस बस स्टैण्ड भेजकर दूसरी बस में रवाना किया गया। बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सेंट्रल जीएसटी का अमला मालवाहक वाहन और यात्री बसों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: प्रदेश में पहला स्किन ट्रांसप्लांट, 40 वर्षीय महिला को मिला नया जीवन

कार्टून और बोरे में सामान

तलाशी के दौरान यात्री बस के अंदर इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ ही बड़ी संख्या कार्टून में तथा प्लास्टिक के बोरे में सामान पैक मिले। इस दौरान बस चालक और परिचालक से सामानों का ई-वे बिल दिखाने के लिए कहा। लेकिन, कच्ची रसीदें और सामानों का बिल पेश किया गया। इसे देखते हुए संबंधित सामानों के मालिकों को तलब किया गया है।

ट्रक में जूते-चप्पल और प्लास्टिक सामान

मालवाहक वाहनों में जूते-चप्पल, प्लास्टिक का सामान और स्क्रैप मिला है। इनका परिवहन बिना बिल किया जा रहा था। गौरतलब है कि पिछले महीने रावांभाठा और भनपुरी के दो ट्रांसपोर्टरों से गोदाम से 1.50 करोड़ का सामान पकड़ा गया था। इसमें साइकिल, साड़ी और टार्च शामिल है।

यह भी पढ़े: Raipur: ऑटोमोबाइल बाजार गुलजार, इस बार 200 करोड़ से ज्यादा कारोबार की उम्मीद