scriptMobile Conectivity: बड़ी सौगात! छत्तीसगढ़ के इन 83 गांवों को मिलेगी 4G सेवा, लोगों को मिलेगा फायदा | 83 villages of Bharatpur-Sonhat will get 4G service | Patrika News
रायपुर

Mobile Conectivity: बड़ी सौगात! छत्तीसगढ़ के इन 83 गांवों को मिलेगी 4G सेवा, लोगों को मिलेगा फायदा

Mobile Conectivity: राज्य के सीमावर्ती व आदिवासी बहुल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 83 गांवों को अब हाई-स्पीड 4 जी इंटरनेट सेवाओं से जोड़ा जाएगा।

रायपुरJun 05, 2025 / 09:03 am

Khyati Parihar

83 villages to get 4G service (Photo source – Unsplash)

83 villages to get 4G service (Photo source – Unsplash)

Mobile Conectivity: राज्य के सीमावर्ती व आदिवासी बहुल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 83 गांवों को अब हाई-स्पीड 4 जी इंटरनेट सेवाओं से जोड़ा जाएगा। यह निर्णय केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय विधायक रेणुका सिंह के अनुरोध पर लिया। इस कदम से डिजिटल इंडिया मिशन को ज़मीनी स्तर पर सशक्त करने की दिशा में प्रगति हुई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, इस कनेक्टिविटी विस्तार से विद्यार्थियों, किसानों, स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों को डिजिटल भुगतान, बैंकिंग, शिक्षा और व्यवसाय से जुड़ी अनेक सुविधाएं सुलभ होंगी, जिससे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने डिजिटल कनेक्टिविटी की इस पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य का आभार व्यक्त किया।

त्वरित कार्रवाई में दिखी संकल्प की दृढ़ता

विधायक रेणुका सिंह की ओर से अपने क्षेत्र में नेटवर्क की गंभीर समस्याओं को उठाए जाने के बाद केंद्रीय संचार मंत्री ने तत्काल दूरसंचार विभाग को सर्वेक्षण के निर्देश दिए। सर्वेक्षण के आधार पर भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के 83 गांवों को 4जी सैचुरेशन योजना और एलडब्ल्यूई फेज 1- अपग्रेडेशन परियोजना में शामिल कर लिया गया है।
रायगढ़ जिले के सीमावर्ती अंचलों में किए गए विश्लेषण में यह सामने आया कि 27 गांवों में पहले से 4 जी सेवाएं उपलब्ध थीं, लेकिन शेष गांवों में नेटवर्क की बेहद कमी थी। अब अमृतपुर, गरनई, नेवादिह, नटवाही, सोनहारी सहित अन्य गांवों में 4 जी सेवा विस्तार का कार्य शुरू किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

Kisan Vriksha Mitra Yojana 2025: 187 एकड़ जमीन पर लगाएंगे 53 हजार से ज्यादा सागौन के पौधे, 82 किसानों ने किया आवेदन

जल्द जुड़ेंगे और भी गांव

जानकारी के अनुसार, अगली सूची में आनंदपुर, घटमा, भुमका, नारायणपुर, कछाड़ी, मेंड्रा और पटपरटोला जैसे गांवों को शामिल किए जाने की संभावनाएं हैं। क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार भविष्य में और भी गांवों को इस परियोजना से जोड़ा जाएगा।

Hindi News / Raipur / Mobile Conectivity: बड़ी सौगात! छत्तीसगढ़ के इन 83 गांवों को मिलेगी 4G सेवा, लोगों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो