
शर्मनाक: दरिंदगी की हद पार, पानी भरने गई युवती को अगवा कर दरिंदों ने किया गैंगरेप, फिर हाथ पैर रस्सी से बांधकर..
जशपुरनगर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले 12वीं की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप में शामिल सभी 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुम्बई व गोवा भागने की कोशिश में थे। इसके पहले ही पकड़ लिए गए।
जिला पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के नेतृत्व मे पुलिस की चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। तीन दिन के अंतराल में ही पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को धर दबोचा। शुक्रवार को पत्थलगांव थाने में पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन दिन थाना क्षेत्र में 12 वीं कक्षा की स्कूली छात्रा अपने सहपाठी मित्र के साथ घूमने गई थी, जहां पतरापाली एवं चुड़ेलझरिया के 9 युवकों से उनका सामना हुआ। युवक कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के भी हैं।
उन्होंने पहले छात्रा के सहपाठी के साथ मारपीट की। उसके बाद उसका मोबाइल छीन लिया। इस दौरान पांच युवकों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने अपने परिजनों के साथ आकर थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जिले के चार थानों से चार टीमें गठित कर आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। 9 में से 5 अपचारी बालक हैं, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड भेज दिया गया है। वहीं चार अन्य आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।
Published on:
06 Feb 2021 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
