
रायपुर के तीनों बड़े महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, साइंस कॉलेज में 934 सीटें, पहली मेरिट लिस्ट जारी...(photo-unsplash)
CG Admission 2025: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के सबसे बड़े शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय समेत रायपुर के तीनों बड़े महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए साइंस कॉलेज के पोर्टल में 22 जून तक आवेदन मंगाए गए थे। साइंस कॉलेज में कुल 934 सीटें उपलब्ध हैं, जिनके लिए 6500 से ज्यादा आवेदन कॉलेज को प्राप्त हुए हैं।
साइंस कॉलेज की ओर से पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई, जिसमें सभी स्ट्रीम की सामान्य कैटेगरी के छात्रों का कटऑफ 80 फीसदी से ऊपर गया। कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर बुधवार से प्रवेश शुरू हो गया। दूसरी मेरिट लिस्ट 1 जुलाई को और तीसरी लिस्ट 4 जुलाई को कॉलेज की ओर से जारी की जाएगी। विद्यार्थी कटऑफ लिस्ट कॉलेज की बेवसाइट में जाकर देख सकते हैं।
विषय कटऑफ
कॉमेस्ट्री-बॉटनी-जोलॉजी 87.20
कॉमेस्ट्री, जोलॉजी, जियोलॉजी 79.20
सीबी डिफेंस 81.80
सीजेड डिफेंस 83.40
सीबी बॉयोटक्नोलॉजी 91.20
सीजेड बॉयोटक्नोलॉजी 91.40
सीबी बायोकॉमेस्ट्री 87.72
सीजेड बॉयोकॉमेस्ट्री 92.00
सीबी माइक्रोबॉयोलॉजी 90.00
साइंस कॉलेज: मैथ ग्रुप के कटऑफ (फीसदी में)
विषय सामान्य
फिजिक्स-कॉमेस्ट्री-मैथ 83.20
कप्यूटर साइंस 90.40
आईटी 87.40
पीएमजी 84.80
पीएमडी 84.60
छत्तीसगढ़ कॉलेज ने 19 जून को पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। 1400 सीटों लिए करीब 5000 आवेदन कॉलेज को मिले हैं। बीकॉम कोर्स की सबसे ज्यादा मांग है और इसमें कटऑफ 80 फीसदी से ऊपर गया है। पहली मेरिट सूूची के आधार पर कॉलेज प्रबंधन ने 30 जून तक प्रवेश देने का निर्णय लिया है। वहीं, दूसरी सूची अब 1 जुलाई को जारी की जाएगी।
साइंस कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर के लिए कुल 934 सीटें हैं, जिनमें सर्वाधिक सीटें बीएससी बायो में 220 और मैथ्स में 230 सीटें शामिल हैं, जिसमें कटऑफ 80 फीसदी से ऊपर गया है। भू-गर्भ शास्त्र (जूलॉजी, बॉटनी), रक्षा-अध्ययन में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सूक्ष्म जीव विज्ञान में 40, जैव-रसायन में 24, जैव प्रौद्योगिकी में 60, सूचना प्रौद्योगिकी में 63, कप्यूटर प्रौद्योगिकी में 63 सीटें उपलब्ध हैं। 50-50 सीटें भूगोल और अर्थशास्त्र की हैं।
Updated on:
26 Jun 2025 01:15 pm
Published on:
26 Jun 2025 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
