
जेल में बंद कैदी की हुई संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया प्रताडि़त करने का आरोप
रायपुर . छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस हिरासत में पिटाई से युवक की मौत की खबर आ रही है। कैदी की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर प्रताडऩा व मारपीट का आरोप लगाया है। कैदी के पास पिछले चुनाव के दौरान 1 पेटी अवैध शराब मिलने पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दायर किया था। कोर्ट में एक पेशी पर मौजूद नही होने के कारण उसके खिलाफ वारंट जारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर उसे जेल ले जाया गया था जहां कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रायपुर जिले से 38 किमी दूर आरंग निवासी सोनू दुबे (35) ओम चाट सेंटर का संचालक था। पांच साल पहले पिछले चुनाव के वक्त पुलिस ने उसके दुकान से एक पेटी अवैध शराब जब्त किया। पुलिस ने सोनू के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया था पर एक पेशी पर मौजूद नही होने के कारण पुलिस ने गैर-जमानती वारंट जारी कर उसे गिरफ्तार किया। यहां पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने पुलिस द्वारा मृतक को फंसाने व कस्टडी में प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। उन्होने बताया कि उन्हे अपने बेटे से न तो मिलने दिया जा रहा था और न ही पुछनें पर उसका हाल बताया जा रहा था। पुलिस ने अब तक इस मामले में चुप्पी साधी हुई है और विभाग की ओर से अबतक इस मामले पर कोई बयान सामने नही आया है। दो दिन पहले कैदी को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसके शरीर पर काफी सारे मारपीट के निशान हैं।
Published on:
26 May 2018 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
