16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Road News: खूबसूरत वनांचल में जुनवानी से चिखलीटोला तक बनेगी सड़क

3 किमी की दूरी के लिए तय करना पड़ता था 30 किलोमीटर का लंबा सफर। अब सफर होगा आसान। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की पहल से खुश हैं ग्रामीण...

Road in CG

CG Road News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिले के डौण्डी वनांचल क्षेत्र के ग्राम जुनवानी से चिखलीटोला तक की कच्ची और पथरीली सड़क अब पक्की बनेगी। इस क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह सड़क (Road) पहले एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि कच्चे रास्तों के कारण उन्हें 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 30 किलोमीटर का लंबा सफर (Journey) करना पड़ता था। यह रास्ता पहाड़ी इलाकों से गुजरता था और इसके कारण ग्रामीणों को समय, मेहनत और संसाधनों की भारी बर्बादी होती थी।

यह भी पढ़ें: बोधघाट परियोजना और रिवर इंटरलिंकिंग प्रोजेक्ट पर PM Modi और CM साय ने की महत्वपूर्ण चर्चा

सीएम साय ने सुशासन तिहार के दौरान दी थी मंजूरी

CG Road News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने सुशासन तिहार (Sushasan Tihar) के दौरान इस सड़क के निर्माण के लिए 11 करोड़ 47 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। इससे न केवल पक्की सड़क निर्माण होगा, बल्कि इस क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत भी होगी। पूर्व जनपद पंचायत सदस्य संजय बैस ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र का विकास तेज़ी आएगी। यह विकास (Development) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण हरिश्चंद्र नायक ने भी बताया कि श्रमदान से बनाए गए इस रास्ते को अब पक्का किए जाने की मांग पूरी होने जा रही है। अब तीन किलोमीटर की दूरी को तय करने में जो समय और पैसा खर्च होता था, वह दोनों बचेंगे। इस पक्की सड़क से ग्रामीणों को बाजार तक आसानी से पहुंच मिलेगी, किसान अपने खेतों तक सरलता से जा सकेंगे, और इस क्षेत्र के लोगों की जीवनशैली (Lifestyle) में एक बड़ा बदलाव आएगा।

यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग में 200 आरक्षकों और 90 सब-इंस्पेक्टरों की होगी भर्ती

सुविधाओं तक बढ़ेगी पहुंच

CG Road News : वनांचल क्षेत्र के ग्राम जुनवानी से चिखलीटोला की यह सड़क केवल दो गांवों को जोड़ने का काम नहीं करेगी, बल्कि यह क्षेत्र के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगी। शिक्षा (Education), स्वास्थ्य (Health) और व्यापार (Business) जैसी सुविधाओं तक पहुंच बढ़ेगी और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उनकी मेहनत और संघर्ष को सम्मानित किया और उनके सपनों को साकार किया। इस पक्की सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में एक नई उम्मीद (New Hope) और विश्वास का संचार हुआ है।

यह भी पढ़ें: अंडे के ठेले से शुरुआत, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने वसूली और सूदखोरी कर बनाई करोड़ों की संपत्ति