12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दुकान में मृत मिला आटो पार्ट्स का व्यवसायी, इलाके में मचा हड़कंप

CG News: पड़ोसी ने दुकान का ताला खुला देखा तो उसने तुरंत दुकानदार के सहकर्मी और मृतक के ससुराल पक्ष को बुलाया। जब सभी अंदर पहुंचे, तो कुंज बिहारी गाड़ियों और औजारों के बीच मृत अवस्था में पड़े मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: दुकान में मृत मिला आटो पार्ट्स का व्यवसायी, इलाके में मचा हड़कंप

CG News: छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडागांव नंदी चौक में स्थित तालाब के पार स्थित कांप्लेक्स में उषा आटो पार्ट्स दुकान संचालक की रहस्तमयी मौत का मामला सामने आया गै। ऑटो सेंटर संचालक कुंज बिहारी साहू का शव उनकी ही दुकान में संदिग्ध अवस्था में मिला है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: Raipur News: एयरपोर्ट पर मिले जापानी महिला के बैग, अवैध प्रवास को लेकर मचा हड़कंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह जब पड़ोसी ने दुकान का ताला खुला देखा तो उसने तुरंत दुकानदार के सहकर्मी और मृतक के ससुराल पक्ष को बुलाया। जब सभी अंदर पहुंचे, तो कुंज बिहारी गाड़ियों और औजारों के बीच मृत अवस्था में पड़े मिला। उनके गले में रस्सी का टूटा हुआ हिस्सा था।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज

फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। क्षेत्र के लोग इस घटना को लेकर सदमे में हैं और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।