8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG News: बीईएमएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, केंद्रीय वेयर हाउसिंग केंद्र की आधारशिला रखी गई

CG News: बीईएमएल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रायपुर में मुलाकात की और राज्य में बीईएमएल की बढ़ती भागीदारी पर चर्चा की।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: बीईएमएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, केंद्रीय वेयर हाउसिंग केंद्र की आधारशिला रखी गई

बीईएमएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की मुलाकात (Photo Patrika)

CG News: मध्यभारत में अपनी औद्योगिक उपस्थिति को मजबूत करने की एक बड़ी पहल के तहत, बीईएमएल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रायपुर में मुलाकात की और राज्य में बीईएमएल की बढ़ती भागीदारी पर चर्चा की। इस दौरान राज्य में बीईएमएल की बढ़ती भागीदारी और अधोसंरचना, रक्षा एवं खनन क्षेत्रों में भविष्य की सहयोग संभावनाओं पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0! छत्तीसगढ़ में BLC के 5103 मकानों के निर्माण के निर्देश…

इससे पहले, छत्तीसगढ़ सरकार ने बीईएमएल को अत्याधुनिक खनन उपकरण निर्माण इकाई की स्थापना के लिए 100 एकड़ भूमि आवंटित की थी। आगामी सुविधा मध्य भारत के खनिज समृद्ध क्षेत्र में उन्नत और स्वदेशी रूप से विकसित खनन मशीनरी की बढ़ती मांग को पूरा करेगी। यह पहल भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो स्थानीय उत्पादन, कौशल, रोजगार सृजन और क्षेत्रीय विक्रेता पारिस्थितिकी तंत्र के विकास पर केंद्रित है।

प्रस्तावित बिलासपुर सुविधा पूरी तरह से डिजिटल होगी, जिसमें रियल-टाइम ट्रैकिंग, सटीक सामग्री भंडारण और सहज प्रोसेसिंग के लिए बारकोड-आधारित इन्वेंटरी प्रबंधन प्रणाली से सुसज्जित किया जाएगा। इस केंद्र को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों द्वारा अनुरोध किए जाने पर आवश्यक स्पेयर पार्ट्स 24से 48घंटे के भीतर भेजे जा सकें — जिससे आफ्टर-सेल्स सेवा और संचालन दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग