
अल्पसंख्यक मामलात विभाग में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का मामला
33 Thousand Shikshak Bharti : राज्य सरकार ने 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। इससे पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने की तैयारी है। (shikshak bharti 2024) प्रदेश में यह परीक्षा तीन साल बाद होगी। इससे नई शिक्षक भर्ती में युवाओं को फायदा होगा। (teachers recruitment) इसके लिए स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एससीईआरटी के संचालक को राज्य में जल्द टीईटी कराने को कहा है।
33 Thousand Teachers Recruitment : मंत्री के निर्देश के बाद एससीईआरटी ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखा है। (vyapam government job) मंत्री अग्रवाल का कहना है, उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। (vyapam government job) उसी क्रम में राज्य में टीईटी कराने की तैयारी की जा रही है। (vyapam govt job) हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके इसके लिए टीईटी कराई जा रही है।
33 Thousand Shikshak Bharti : उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी। (vyapam govt job) बता दें कि 3 साल से टीईटी नहीं होने से शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में काफी निराशा है, (CG Vyapam) जिसके चलते युवा अभ्यर्थी ने शिक्षा मंत्री को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था। (cg govt job) दरअसल, टीईटी उत्तीर्ण किए बिना कोई भी युवा शिक्षक भर्ती की परीक्षा में पात्र नहीं हो सकता है।
Published on:
23 Feb 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
