
अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज (Photo Patrika)
CG News: कस्टम मिलिंग घोटाले में जेल भेजे गए अनवर ढेबर की जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अनवर ने ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश की अदालत में लगाए गए अपने आवेदन में बताया था कि उसे झूठे प्रकरण में फंसाया गया है।
कस्टम मीलिंग घोटाले से उसका कोई संबंध नहीं है। पिछले काफी समय से इस घोटाले की जांच चल रही है, लेकिन एक बार भी पूछताछ नहीं की गई। इस प्रकरण के मुख्य आरोपी मार्कफेड के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी जमानत पर रिहा किए जा चुके हैं। इस घोटाले से उनका कोई लेना देना नहीं है फिर भी गिरफ्तार कर कोर्ट मैं पेश कर रिमांड पर लिया गया। बता दें की शराब घोटाले में अनवर को जेल भेजा गया है।
अनवर ढेबर इससे पहले शराब घोटाले, होलोग्राम फर्जीवाड़ा और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों में भी आरोपी हंै। हालांकि, कुछ प्रकरणों में उसे उच्च न्यायालय से राहत मिली थी, लेकिन इस बार निचली अदालत का रुख सख्त रहा।
Updated on:
25 Jul 2025 10:06 am
Published on:
25 Jul 2025 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
