Breaking News: छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापेमारी के बाद उनके बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। ईडी चैतन्य बघेल को लेकर रायपुर विशेष कोर्ट पहुंची है। जहां उनको कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड में लेने की तैयारी है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा। शराब घोटाला मामले में 8 अधिकारियों की टीम दबिश देने 2 गाड़ियों में पहुंची। खबर फैलते ही उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। जिला पुलिस ने निवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी।