30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिडिल क्लास का नया शौक मिनी स्वीमिंग पूल, छोटे घरों में भी डिमांड….लॉन्च करने की तैयारी में बिल्डर्स

Raipur News: बड़े अपार्टमेंट के क्लब हाउस में जिम और स्वीमिंग पूल तो नॉर्मल बात हो गई, अब लोग 2000 वर्ग फीट के मकानों में भी निजी स्वीमिंग पूल चाह रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Builders preparing to launch bungalow-project

मिडिल क्लास का नया शौक मिनी स्वीमिंग पूल

Chhattisgarh News: रायपुर। बड़े अपार्टमेंट के क्लब हाउस में जिम और स्वीमिंग पूल तो नॉर्मल बात हो गई, अब लोग 2000 वर्ग फीट के मकानों में भी निजी स्वीमिंग पूल चाह रहे हैं। लोगों को अपना गार्डन, अपना स्वीमिंग पूल अब कूल लगता है। डिमांड इतनी है कि बिल्डर्स भी पूल वाले बंगलो- प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी में हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने बन चुके बंगले में अब स्वीमिंग पूल बनवा रहे हैं।

बिल्डर बता रहे हैं, लोग अब घर में बंगलों की तरह सुविधाओं की मांग करते हैं। ताजा मांग मिनी स्वीमिंग पूल की है। लोगों का कहना है कि वे मकान में कॉम्प्रोमाइज कर सकते हैं, लेकिन (Raipur News) सुविधाएं लग्जरी चाहिए। मसलन स्वीमिंग पुल और छोटा सा गार्डन बनाने के बाद मकान के लिए जगह कम पड़ती है तो नीचे हॉल, किचन और गेस्ट रूम काफी है। बेडरूम ऊपर बनवा दीजिए।

यह भी पढ़े: Online Fraud : जामताड़ा गैंग से परेशान थे, अब राजस्थान के ठग हो गए सक्रिय.... इस तरह कर रहे ठगी

मिनी पुल पर डेढ़ लाख तक का खर्च : सेजबहार, लाभांडी और मोवा-सड्डू इलाके में कई मकान ऐसे हैं जहां लोगों ने अपनी पसंद से 2000-2500 वर्गफीट के मकान में स्वीमिंग पूल बनवाया है। बिल्डरों ने जो जगह गार्डन के लिए छोड़ी थी वहीं पूल बनवा लिया है। पूल का खर्चा 2500 रुपए प्रति वर्ग फीट आता है। मिनी पूल डेढ़ लाख रुपए तक में बन जाता है।

अब घरों में बंगलों की सुविधाएं मांग रहे लोग

- 2500 वर्गफीट के मकान में बनवाया स्वीमिंग पूल
- 2500 रुपए प्रति वर्गफीट आता है पूल बनाने का खर्चा

यह भी पढ़े: आरटीओ बोले- जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रही है उडऩदस्ता टीम, हो रही किरकिरी

फिल्मों में देखकर जागा शौक

बलौदाबाजार के रहने वाले सीतामनी राठौर ने भी हाल ही में भाठागांव में एक मकान खरीदा है। उसमें सामने किचन गार्डन की जगह थी, इसकी जगह वे 250 वर्ग फीट का स्वीमिंग पूल का बनवा रहे हैं। उन्होंने बताया, फिल्मों में पूल देखकर अपने घर में भी वैसी सुविधा की (CG Hindi News) चाहत जागी। इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए 2 लाख रुपए एक्स्ट्रा खर्च कर रहे हैं।

1100 वर्गफीट के प्लॉट में पूल

शत्रुघन माखीजा ने हाल ही में 1100 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा है। इसमें वे 150 वर्ग फीट का मिनी स्वीमिंग पूल बनवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्वीमिंग पूल का काफी शौक है। इसलिए प्लॉट खरीदने से पहले ही मन बना लिया था कि पूल जरूर बनवाएंगे। भले ही छोटा हो।

लोगों की मांग को देखते हुए नए प्रोजेक्ट्स डेवलप किए जा रहे हैं। कई बार प्रोजेक्ट्स में ऐसी सुविधाएं नहीं होती जो लोग चाहते हैं तो हम उनके मुताबिक मकानों (Mini Swimming Pool) को मोडिफाई करवा देते हैं। हालांकि, इसका खर्च उन्हें उठाना पड़ता है।

- सुनील साहू, डायरेक्टर, स्वास्तिक ग्रुप

यह भी पढ़े: सडक़, बिजली व स्कूल बस की मांग, गुस्साए ग्रामीणों व छात्राओं ने 10 घंटे ठप कर दिया कोल परिवहन