1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Alert: अब नेशनल जांच एजेंसियों के नाम से डरा रहे हैं साइबर ठग, 16 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज

CG Alert: रायपुर जिले में साइबर ठग अब लोगों को नेशनल जांच एजेंसियों के नाम से डरा रही है। गिरफ्तारी का भय दिखाकर ऑनलाइन वसूली कर रही है।

2 min read
Google source verification
CG Online Fraud

CG Alert: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में साइबर ठग अब लोगों को नेशनल जांच एजेंसियों के नाम से डरा रही है। गिरफ्तारी का भय दिखाकर ऑनलाइन वसूली कर रही है। कुछ दिन पहले सीजीपीएससी की महिला अधिकारी से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के बाद एक और व्यक्ति को दिल्ली क्राइम ब्रांच और ईडी के नाम पर झांसा दिया गया। उनसे 6 लाख रुपए से अधिक ठग लिया गया है। दोनों मामलों में गिरफ्तारी और जांच का भय दिखाया गया है। ऐसे कॉल आने पर लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: CG Alert: गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी… बिना ओटीपी चेक किए दे रहे हैं सिलेंडर, रहें अलर्ट

CG Alert: बेटे को गिरफ्तार करने की चेतावनी

CG Alert: उपरवारा निवासी प्रकाश रंजन पांडेय बीयर फैक्ट्री में केमिस्ट के तौर पर काम करते हैँ। उनको साइबर ठगों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच और ईडी के नाम से फोन किया। उन्हें 9 से 14 सितंबर के बीच उनके खिलाफ साइबर क्राइम में कई मामले दर्ज होने का झांसा दिया। इसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार करने की चेतावनी भी दी गई। इससे प्रकाश रंजन घबरा गए। ठगों के बताए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6 लाख 35 हजार रुपए जमा किया। उनके पास पूरे पैसे खत्म हो गए। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की। राखी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

इन एजेंसियों के नाम से ठग रहे

साइबर ठग सीबीआई, क्राइम ब्रांच दिल्ली, ईडी, कस्टम विभाग के नाम से लोगों को ज्यादा फोन कर रहे हैं। जिन मोबाइल नंबरों से फोन करते हैं, उसमें वाट्सऐप में पुलिस अधिकारी या एजेंसी का लोगो लगाकर रखते हैं। इससे पीडि़त जल्दी घबरा जाते थे। इस मामले का जिक्र भी किसी को नहीं करते हैं।

16 हजार से अधिक शिकायतें

छत्तीसगढ़ में जुलाई 2024 तक अलग-अलग जिलों से साइबर क्राइम के 16 हजार 811 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 87 फीसदी मामले ऑनलाइन ठगी के हैं। इसमें 6.52 फीसदी मामले सोशल मीडिया से संबंधित साइबर क्राइम हैं। वर्ष 2023 में साइबर क्राइम के 22 हजार 297 अपराध दर्ज हुए थे।

केस-1
सीजीपीएससी की महिला अधिकारी को अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। कथित ट्राई से कॉल करने की जानकारी देते हुए बताया कि मनी लॉन्डि्रंग का मामला दर्ज होने और उसकी राशि महिला अधिकारी के खाते में ट्रांसफर हुआ है। केस की जांच का डर दिखाकर उनसे लाखों रुपए ठग लिए।

केस-2
उपरवारा निवासी प्रकाश रंजन पांडेय को दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उनके खिलाफ मनी लॉन्डि्रंग, हत्या, किडनैपिंग, मानव तस्करी, रंगदारी का मामला दर्ज होने की जानकारी दी। इसके बाद उनके बेटे को उठाने की धमकी देकर उनसे अलग-अलग दिन कुल 6 लाख 35 हजार रुपए ऑनलाइन ठग लिया।