24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG assembly election 2023 : अवैध पार्किंग व सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा

CG assembly election 2023 : विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी, सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा, साफ-सफाई का अभाव, नाले-नालियों पर अवैध कब्जे से बारिश में जलभराव की शिकायतें है।

3 min read
Google source verification
विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बातें की तो उक्त समस्याएं सामने आई।

संतराम साहू

दक्षिण विधानसभा रायपुर

CG assembly election 2023 : स्मार्ट सिटी के दक्षिण विधानसभा सिविल लाइन से लेकर आमापार चौक तक, पचपेड़ी नाका से रायपुरा चंगोराभाठा तक का इलाका आता है। इस विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी, सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा, साफ-सफाई का अभाव, नाले-नालियों पर अवैध कब्जे से बारिश में जलभराव की शिकायतें है। मैंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बातें की तो उक्त समस्याएं सामने आई।

यह भी पढ़ें: Watch video : सिंधी काउंसिल के समर कैंप में बच्चे सीख रहे स्विमिंग,बैडमिंटन


सरकारी जमीन पर कब्जा, हरियाली के लिए पेड़ लगाएं


सबसे पहले मैं दोपहर 12 मठपुरैना में साहू काम्प्लेक्स के पास गया। यहां साइकिल की पंचर की दुकान पर चार-पांच बुजुर्ग,गेंद लाल साहू, चमन साहू, सुशील धीवर और नीरज मिले। इन सभी से क्षेत्र की समस्या पूछा, तो तपाक से चमन साहू ने कहा, मठपुरैना, गोकुल नगर, भैरव नगर में सरकारी जमीन पर बेतहाशा अवैध कब्जा हो रहा है। मठपुरैना स्कूल के पास सर्विस रोड के किनारे सरकारी जमीन पर कब्जा लगातार हो रहा है। इस पर रोक लगानी चाहिए। हालत यह है कि चौरसिया कॉलोनी में एक खदान को पाटकर कॉलोनी बसा दी गई है। भैरव नगर में खदान को पाटा जा रहा है। इन सबसे निजात दिलाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: जवानों को नुकसान पहुचाने प्लांट किया था आईईडी , पुलिस ने किया निष्क्रिय


इसके बाद मैं भाठागांव में बाजार के पास गया। यहां राजा यादव, ओम आशीष, हेमा सोनकर मिले।इन लोगों ने कहा, क्षेत्र में रिंग रोड और सर्विस रोड किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंतरराज्यीय बस स्टैंड की वजह से ट्रैफिक भी बढ़ गया है। इससे अब क्षेत्र के रोड चौड़ीकरण की जरूरत बढ़ गई है। इसके अलावा भाठागांव स्कूल से लेकर मठपुरैना संतोषी नगर होते हुए नया धमतरी रोड तक एप्रोच रोड जो अधूरा है, उसे शीघ्र पूरा करने की जरूरत है, ताकि ट्रैफिक डायवर्ट हो।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन जॉब तलाश रही महिला के साथ हो गया ये कांड, थाने पहुंचकर लगाई मदद की गुहार


इसके बाद करीब डेढ़ बजे मैं पुरानी बस्ती पहुंचा। यहां एक दुकानदार ऋषि अग्रवाल ने बताया कि बूढ़ातालाब से लेकर लाखेनगर और रायपुरा चौक तक के अलावा आमापारा चौक तक आवारा मवेशियों की दिनभर धमाचाैकड़ी चलती रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी चार पहिया वाहन चालकों को होती है। रात में तो दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। इससे क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाना चाहिए।


दोपहर दो बजे मैं कालीबाड़ी चौक पहुंचा। जहां एक जूस की दुकान पर जूस पीते हुए श्याम सोनी मिले। उन्होंने बातचीत में कहा, भले ही हमारा शहर स्मार्ट सिटी में शामिल है। लेकिन स्मार्ट सिटी के अनुरूप दक्षिण विधानसभा के प्रमुख मार्ग नहीं है। कालीबाड़ी से लेकर शास्त्री चौक तक सड़क पर जगह-जगह खुदाई कर दी गई है। डामरीकरण नहीं होने से सड़क उबड़-खाबड़ हो गई है। ऐसा लगता है कि किसी ग्रामीण क्षेत्र की सड़क पर चल रहे हैं।


यहां से मैं चौरसिया कॉलोनी में पहुंचा। वहां एक बुजुर्ग महिला सोनबती नेताम घर के बार मिली। उनके साफ-सफाई के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि पिछले एक-दो माह से कचरा गाड़ी नियमित रूप से नहीं आती है। कभी सुबह आठ बजे तो कभी 11 बजे आती है। कभी-कभार तो दो दिन में एक बार ही कचरा गाड़ी आती है। नालियों की सफाई तो महीने में एकाधबार ही होती है। निगम के अधिकारियों को फोन लगाने पर भी कोई निराकरण नहीं होता है।


यहां से मैं सदर बाजार इलाके में पहुंचा। यहां एक ज्वेलरी की दुकान पर अपने परिवार के साथ आभूषण खरीदने आए प्रभात तिवारी मिले। उसने बताया, सदर बाजार में पार्किंग की सबसे बड़ी दिक्कत है। यहां सड़कें भी संकरी होने के कारण ट्रैफिक की समस्या रहती है। प्रशासन को सदर इलाके में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि गांधी मैदान से पैदल चलकर आने की परेशानी से निजात मिले।