1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG budget: 10 लाख करोड़ जाएगा छत्तीसगढ़ का बजट! उद्यमियों और कंपनियों की होगी बड़ी हिस्सेदारी

Chhattisgarh Budget Upate: नई औद्योगिक नीति के आधार पर यहां निवेश करने का एक बड़ा आकर्षण होगा, जो न केवल राज्य के विकास को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा..

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Budget 2024

CG budget: प्रदेश के बजट को अगले पांच वर्षों में 10 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। हमें विश्वास है कि इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी हमारे उद्यमियों और कंपनियों की होगी। यह बात वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सेमिनार में कही।

CG budget 2024: उन्होंने कहा, प्रदेश की नई औद्योगिक नीति 1 नवंबर से लागू होगी। नई औद्योगिक नीति के आधार पर यहां निवेश करने का एक बड़ा आकर्षण होगा, जो न केवल राज्य के विकास को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को और मजबूती प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: Municipal council elections 2024: नगर पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली हार, तो यहां कांग्रेस ने गंवाई कुर्सी

CG budget: उद्योग-धंधे स्थापित करने की भरपूर संभावनाएं

उन्होंने कहा, प्राकृतिक खनिज संसाधनों से भरपूर छत्तीसगढ़ में उद्योग-धंधे स्थापित करने की भरपूर संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, नरेन्द्र मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार हो गई है। ( CG budget Update ) इसे प्रदेश का तेजी से विकास होगा। छोटे और मध्यम उद्योग हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए नई ऊर्जा का स्त्रोत है। बता दें कि उद्योग विभाग के समन्वय से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में स्थानीय उद्योगों और कंपनियों को शेयर मार्केट के माध्यम से निवेश प्राप्त करने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। इस सेमिनार में निवेश के इच्छुक उद्योग और कंपनियों को उनके एनएसई रजिस्ट्रेशन, हैंड हैंडलिंग, तकनीकी गाइड करना, उनका डॉक्यूमेंटेशन तैयार करने संबंधी सारी प्रक्रिया की बेसिक जानकारी दी गई।