7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG By Election: पोलिंग बूथों में सुबह से भीड़… मतदान करने महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह, दिव्यांग भी पहुंचे

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए पोलिंग बूथ में आज सुबह 6 बजे से ही लोग मतदान करने पहुंच गए है। बुजुर्ग, महिला व दिव्याग मतदाता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
CG By Election, election 2024, raipur news, patrika news

CG By Election: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। रायपुर दक्षिण के बूथ क्रमांक 89 और 90 में सुबह 6 बजे से ही वोटर्स की लाइन लग गई। युवा, महिला और बुजुर्ग वोटर सुबह सुबह अपना वोट डालने पहुंचे।

इसी कड़ी में बूथ 90 पर पहुंची महिला वोटर रिजवाना अफरोज ने बताया कि उन्हें पहला वोट देना अच्छा लगता है इसलिए वह सबसे पहले वोट देने पहुंची। वहीं युवा वोटर मुस्कान ठाकुर ने बताया कि वह देश के विकास के लिए वोट दे रही है।

वोट डालने में महिलाओं व बुजुर्गों में उत्साह

बता दें कि पोलिंग बूथ में आज सुबह 6 बजे से ही लोग मतदान करने पहुंच गए है। इस पर्व में बड़े बुजुर्ग, महिला व दिव्याग मतदाता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में महिला मतदाता अपने परिजनों के साथ वोट डालने पहुंच रही है।

बता दें कि इसके लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में उप-निर्वाचन के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। विधानसभा क्षेत्र में 2.71 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

यह भी पढ़े: CG By Election Live: वोटिंग शुरू... पोलिंग बूथों में सुबह से मतदाताओं की भीड़, वोटर आईडी कार्ड के बिना भी डाल सकते हैं वोट

CG By Election: दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 11221 बढ़ गए मतदाता

2023 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस चुनाव में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 11221 मतदाता बढ़ गए हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या में 4707 है, तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या में 6513 की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह से 11 हजार वोटर बढ़े हैं, जिनमें से ज्यादातर नए मतदाता हैं।

दो लाख 71 हजार 169 मतदाता डालेंगे वोट

उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल दो लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरूष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।