
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में ऐसे शातिर चोर भी घूम रहे हैं, जो एटीएम मशीन से भी पैसा निकाल ले रहे हैं। चोरों ने सरस्वती नगर, आमानाका और कबीर नगर इलाके में एटीएम मशीन से रकम निकालने की कोशिश की। सरस्वती नगर के एटीएम मशीन से 1600 रुपए से ज्यादा रकम निकालने में सफल भी रहे। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
CG Crime News: पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी गेट के पास स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में 22 अक्टूबर की शाम 7.30 से 9 बजे के बीच अज्ञात युवकों ने प्रवेश किया और कैश शटर तोड़कर मशीन से नोट निकालने की कोशिश की थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद एटीएम मशीन मेटेंनेंस करने वाली कंपनी के कर्मचारी पहुंचे। कर्मचारियों ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी मशीन से 1600 रुपए से अधिक निकाल चुके हैं।
यूनिवर्सिटी गेट के एटीएम मशीन की तरह ही श्रीराम चौक महोबा बाजार और हीरापुर के गनपत चौक के एटीएम मशीन से भी पैसे निकालने की कोशिश की गई। शहर के अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन एटीएम मशीनों से पैसे निकालने की कोशिश की गई है। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। पुलिस ने उन संदेही युवकों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले भी आजादचौक और गंज इलाके की एटीएम बूथों से रकम निकालने की कोशिश हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक जब कोई ग्राहक एटीएम मशीन से रकम निकालने जाता है, तो वह आहरण के लिए प्रक्रिया पूरी करता है। अपना पासवर्ड भी डाल देता है, लेकिन आखिरी कमांड पूरी नहीं होती है। बटन जाम करके, कैश शटर में छेड़छाड़ कर देते थे। इससे ग्राहक का पैसा निकलता था। इसके बाद वह दूसरी जगह चले जाता है। उसी दौरान आरोपी आहरण की प्रक्रिया पूरी करके रकम निकाल लेते थे।
Updated on:
25 Oct 2024 10:43 am
Published on:
25 Oct 2024 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
