17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 प्रत्याशी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, दस्तावेजों की कमी व पार्टी का बी फार्म नहीं होने पर नामांकन फार्म रद्द

CG Election 2023: नामांकन की प्रक्रिया के बाद मंगलवार को अधिकारियों ने नामांकन पत्र की जांच और आपत्तियों का निराकरण किया।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: 9 candidates will not be able to contest elections

9 प्रत्याशी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

रायपुर। CG Election 2023: नामांकन की प्रक्रिया के बाद मंगलवार को अधिकारियों ने नामांकन पत्र की जांच और आपत्तियों का निराकरण किया। 9 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म व पार्टी का बी फार्म नहीं होने पर रद्द कर दिए गए। आरंग के भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में जमा किए गए शपथ पत्र पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने आपत्ति लगाई, जिसके बाद आरंग विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर ने आई आपत्ति पर भाजपा प्रत्याशी से उक्त शपथ पत्र से जुड़े दस्तावेज मांगकर अवलोकन किया। इसके बाद आपत्ति सही नहीं मिलने पर खारिज कर भाजपा प्रत्याशी के नामांकन फार्म को स्वीकृत कर लिया गया।

रायपुर दक्षिण से 36 प्रत्याशी

सात विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्रों के जांच के बाद प्रत्याशियों की संख्या 156 है। इनमे धरसींवा विधानसभा के 19, रायपुर ग्रामीण के 25, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 के लिए 31, रायपुर उत्तर के लिए 17, रायपुर दक्षिण 51 के लिए 36, आरंग के लिए 15 और अभनपुर के 13 अभ्यर्थी शामिल हैं।
आरंग में 2 फार्म रिजेक्ट हुए हैं। जिसमें दोनों आवेदन राजू कुर्रे ने आम आदमी पार्टी से भरा था। पार्टी का बी फार्म नहीं देने पर नामांकन रद्द कर दिया गया।

अभनपुर 30 में 2 नामांकन रिजेक्ट किए गए। जिसमें दर्शन मिरि ने बलिराजा पार्टी से नामांकन भरा था। दस्तावेज के अभाव में नामांकन रद्द हो गया। इसी तरह खेम राज सिन्हा ने इंडिपेंडेंट प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था। उनके दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण नामांकन रद्द किया गया।

यह भी पढ़े: एंबुलेंस में जुड़वा बच्चों का हुआ जन्म, डॉक्टर से फोन पर जानकारी लेकर कराया प्रसव

दक्षिण 29 में से एक नामांकन रिजेक्ट हुआ। जिसमें सुदर्शन साहू ने आम आदमी पार्टी से नामांकन दाखिल किया था। पार्टी का बी फार्म नहीं देने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।

रायपुर उत्तर विधान सभा 50 में से तीन रिजेक्ट शंकरी शर्मा, निर्दलीय, नरेंद्र सिंह ठाकुर का आम आदमी पार्टी, शाहीन खान निर्दलीय से नामांकन भरा था। तीनों का नामांकन रद्द कर दिया गया।

पश्चिम में 40 ने नामांकन भरा था जिसमें से एक रिजेक्ट हुआ है। वसीमुद्दीन निर्दलीय प्रत्याशी थे।

ग्रामीण क्षेत्र से 42 में से 3 रिजेक्ट हुए। सुनील नायडू ने आम आदमी पार्टी की ओर से तीन फार्म भरे थे। बी फार्म पार्टी ने दूसरे प्रत्याशी को दिया इस वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।

प्रेक्षकों ने नामांकन पत्र के छंटनी प्रक्रिया और स्ट्रांग रूम किया निरीक्षण

प्रेक्षको ने नामांकन पत्र के स्क्रूटनी में उपस्थित हुए और प्रक्रिया का निरीक्षण किया। विधानसभा रायपुर नगर दक्षिण क्रमांक-51 के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जी लक्ष्मीशा द्वारा स्ट्रांग रूम, सेजबहार का निरीक्षण किया गया। उत्तर विधानसभा की प्रेक्षक विमला आर. भी स्क्रूटनी प्रक्रिया में और निर्धारित समय-स्थान में आमजनों से मिलने के लिए उपस्थित थी। इसी प्रकार पश्चिम विधानसभा क्रमांक-49 के प्रेक्षक इसराइल वातरे इंगटी ने भी स्क्रूटनी प्रक्रिया मे उपस्थित हुए और स्ट्रॉग रूम और मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए।

यह भी पढ़े: मिशन 2023 : पहले चरण के लिए मतदान 7 नवम्बर को, अंतिम 5 दिनों में भाजपा-कांग्रेस झोंकेंगे ताकत