17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : चुनावी शोरगुल में बीता 200 से ज्यादा दिन, कहीं धरना प्रदर्शन तो कहीं अफसरों की लगी ड्यूटी

CG Election 2023 : चुनावी साल होने के कारण राजधानी में इस साल धरना-प्रदर्शन, घेराव सहित वीआईपी मूवमेंट अधिक हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
चुनावी शोरगुल में बीता 200 से ज्यादा दिन

चुनावी शोरगुल में बीता 200 से ज्यादा दिन

रायपुर। cg election 2023 : चुनावी साल होने के कारण राजधानी में इस साल धरना-प्रदर्शन, घेराव सहित वीआईपी मूवमेंट अधिक हुए। इस दौरान थानेदारों से लेकर पुलिस के अन्य स्टाफ की ड्यूटी इसमें लगती रही। इसके चलते थानों का रूटीन कामकाज में काफी असर पड़ा। कई पेंडिंग मामलों की जांच पूरी नहीं हो पाई, तो कई मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस बार साल के 365 दिन में से 200 से ज्यादा दिन लॉ एंड आर्डर, वीआईपी ड्यूटी, धरना-प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम हुए, जिसमें ट्रैफिक के अलावा थानों के स्टाफ की ड्यूटी लगी। कई बार बाहर से भी फोर्स बुलाना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : विश्व एड्स दिवस : नई दवाइयों से बढ़ रही एचआईवी पीड़ितों की उम्र, संक्रमण भी कम

एक माह का समय

दिसंबर माह थानेदारों के लिए अहम होता है। इस माह में थाने के अधिकांश मामलों का निपटारा करने की कोशिश करते हैं। शिकायतों पर कार्रवाई, चालान पेश करना, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, अधूरी जांच को पूरा करना आदि काम करते हैं। कोशिश करते हैँ कि ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण हो जाए, ताकि थाने का परफार्मेंस बेहतर हो सके।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड के आने से पहले होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट


राजधानी, लेकिन बल की कमी

रायपुर प्रदेश की राजधानी है। इसके बावजूद यहां पुलिस बल की भारी कमी है। ट्रैफिक से लेकर थानों तक में स्टाफ की भारी कमी है। यही वजह है कि धरना-प्रदर्शन, घेराव या वीवीआईपी मूवमेंट होने पर अधिकांश थानों के टीआई से लेकर आरक्षक तक ड्यूटी इसमें लगानी पड़ती है। धरना-प्रदर्शन, घेराव, वीआईपी मूवमेंट के लिए अलग से पुलिस टीम नहीं है। इस कारण थानों का कामकाज भी प्रभावित होता है।